डीएनए हिंदी: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग का आज 11वां दिन है. मारियुपोल और वेल्नोवाका जैसे शहरों में रूसी सेना की भीषण बमबारी की वजह से लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि खारकीव में कोई भी भारतीय नागरिक नहीं बचा है. रूस ने बमबारी के आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रवादी लोग नागरिकों को बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने फ्लाई जोन न बनाने के फैसले पर पश्चिमी देशों से नाराजगी जाहिर की है. ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों से लाया जा रहा है. रूस-यूक्रेन जंग की हर बड़ी अपडेट्स को जानने के लिए हमारे पेज को रिफ्रेश करते रहें.
Russia-Ukraine war Live: इंडियन एंबेसी की यूक्रेन में फंसे भारतीयों से अपील- तत्काल करें संपर्क