डीएनए हिन्दी : जो बाइडन अमेरिका के सबसे उम्रदराज़ राष्ट्रपति है. 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव फिर से होने वाले हैं. बाइडन के बारे में संदेह है कि वे अगले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे अथवा नहीं. कई क़यास भी लगाये जा रहे हैं कि बाइडन संभवतः अगली बार राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी न हों...  इन हालात में कौन हैं वे कुछ लोग जिन्हें 2024 के अमेरिकी चुनावों में प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

Alexandra Ocasio Cortez –हालाँकि Alexandra को सबसे कम उम्र की डेमोक्रेट्स में गिना जाता है, उन्होंने भी राष्ट्रपति के प्रत्याशी होने की लागू उम्र 35 का आँकड़ा पार कर लिया है. अलेक्ज़ेन्ड्रा को उनके ज़मीनी जुड़ाव के लिए प्रबल नेता माना जाता है.

Stacey Abrams - जॉर्जिया के गवर्नर चुनाव में थोड़े ही अंतर से हारने वाली Stacey अगर US president  बनती हैं तो कई मिथक एक साथ टूटेंगे. वह पहली महिला होने के साथ-साथ इस महत्वपूर्ण पद पर पहली ब्लैक महिला भी होंगी. इस रेस में शामिल होने के  लिए उन्हें पहले जॉर्जिया के गवर्नर बनने तक की दूरी तय करनी होगी.

 

Mitch Landrieu – न्यू ओरलेंस के इस पूर्व मेयर को 2020 में US president  पद के लिए चुना जा सकता था फिर चीज़ें थोड़ी बदल गयीं. काफ़ी लो प्रोफाइल रहने वाले Mitch को पार्टी के सबसे कद्दावर नेताओं में गिना जाता है वे बैक डोर से या वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं.

Roy Cooper – पार्टी भले ही हार जाए, Roy Cooper जीतते हैं. नॉर्थ कैरोलिना के दो बार गवर्नर रह चुके कूपर 2000 से अबतक के सभी प्रेजीडेंशियल चुनाव में अपने क्षेत्र में पार्टी को विजयी बनाने में सफ़ल रहे हैं, जबकि पूरे स्टेट में रिपब्लिकन्स कई बार जीत चुके हैं.

Amy Klobuchar – डेमोक्रेट्स अगर बाइडन के गुणों को थोड़े लिबरल और सहिष्णु पैकेज में चाहें तो  एमी बढ़िया चुनाव हो सकती हैं US president की प्रत्याशी बनने के लिए.   

Kamala D Harris – भारतीय चाहें तो अभी से जीत की दुदुंभी बजा लें. कुछ भी कमला हैरिस के पक्ष में नहीं है. 2020 का उनका चुनाव उबड़-खाबड़ सड़क पर दौड़ने जैसा था.  इस वक़्त भी वे देश में बहुत नहीं सराही जा रहीं फिर भी सारे रिकार्ड्स उनके पक्ष में नज़र आते हैं. डेमोक्रेट्स ने पिछले कई बार से उपराष्ट्रपति को ही राष्ट्र्पापति पद का प्रत्याशी बनाया है. अल गोर, बाइडन को देखते हुए कमला कि संभावना सबसे अधिक तेज़ नज़र आ रही कि वे United States  President के चुनाव में उतरें.

 

यह लिस्ट बहुत उम्मीद जगाती है कि अमेरिका की अगली president कोई स्त्री हो. खैर, अभी लगभग दो साल हैं और परिदृश्य कभी भी बदल सकता है. 

 

 

Url Title
who would be US president candidate in 2024
Short Title
2024 में बाइडन के बाद दावेदार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US president 
Date updated
Date published