डीएनए हिंदी: PM Modi US Visit- देश को 'मेक इन इंडिया' का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब एक नया टारगेट अपने उद्योगों के लिए तय कर दिया है. अपने चार दिन के अमेरिकी दौरे के आखिरी कार्यक्रम के दौरान वॉशिंगटन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' की राह पर आगे बढ़ेगा. रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय को उन्होंने H1B वीजा को लेकर भी बड़ी खबर दी. उन्होंने बताया कि अब यह वीजा रिन्यू कराने के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जाना होगा. उनके इस कार्यक्रम के दौरान गूगल और अमेजन ने भारत में करीब 25 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है, जिससे हजारों नई नौकरियां पैदा होने की संभावना है. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अपना अमेरिकी दौरा समाप्त कर मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departs for Cairo, Egypt after concluding his maiden State Visit to the United States. pic.twitter.com/BEz1giGKZx
— ANI (@ANI) June 24, 2023
आइए 8 पॉइंट्स में जानते हैं कि पीएम मोदी ने क्या-क्या बात कही हैं.
1. भारत में निवेश का यह सबसे सही समय
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में निवेश करने के लिए यह सबसे सही समय है. अब भारत 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' की राह पर चलेगा. हमें अपने किसी फैसले पर संदेह नहीं है. अब अमेरिका हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. इसमें आप लोगों की सबसे बड़ी भूमिका है. आपने अमेरिका के विकास में बड़ा योगदान दिया. अब विकसित भारत के संकल्प में आपसे बहुत उम्मीद है. निवेश के जरिये भारतीय स्टार्टअप्स के लिए संभावनाएं बढ़ाएं. आपका अनुभव, स्किल और टेक्नोलॉजी भारतीय ग्रोथ में बेहद अहम हैं.
This is the best time to invest as much as possible in India. The research centre of Google's AI in India will work on more than 100 languages. With the help of the Indian Govt, Tamil Studies chair will be established here at University of Houston: PM Modi addressing the Indian… pic.twitter.com/stbqnyc4Bt
— ANI (@ANI) June 24, 2023
2. H1B वीजा ही नहीं L कैटेगरी वीजा के लिए भी दिखाई आशा
पीएम मोदी ने कहा कि अब H1B वीजा रिन्यू कराने के लिए अमेरिका में रहते हुए ही सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसका पायलट प्रोजेक्ट इस साल से ही शुरू हो जाएगा. इससे IT प्रोफेशनल्स को बड़ा लाभ मिलेगा. इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर यह सुविधा L-कैटेगरी वीजा के लिए भी शुरू की जा सकती है. उन्होंने कहा, आपकी सहूलियत (भारत वंशियों की) हमारी प्राथमिकता है. इसलिए भारत इस साल सिएटल में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा. इसके अलावा भी दो नए वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे. उन्होंने कहा अमेरिका ने भी अहमदाबाद और बेंगलुरु में अपने दो ने वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है. इससे भी बेहद फायदा होगा.
Glimpses from PM Narendra Modi’s USISPF event at Kennedy Center in Washington, DC that was held earlier today. pic.twitter.com/1RisohDCpB
— ANI (@ANI) June 24, 2023
3. मून से मंगल तक साथ जुड़ेंगे भारत-यूएस
पीएम मोदी ने नासा के आर्टिमिस प्रोग्राम की बेहद तारीफ की. इसे बेहद विशाल बताया. उन्होंने कहा कि आर्टिमिस प्रोग्राम से भारत के जुड़ने का लाभ होगा. अब भारत और अमेरिका मून से मंगल तक साथ जुड़ेंगे. भारतीय एस्ट्रोनॉट्स को इससे अमेरिका में ट्रेनिंग मिल पाएगी.
#WATCH | The partnership between India and the United States will make the world better in the 21st Century. You all play a crucial role in this partnership. I will be leaving for the airport straight from here, meeting you all is like having a sweet dish after food: PM Modi… pic.twitter.com/5XAhL5D9ov
— ANI (@ANI) June 24, 2023
4. ये नया भारत है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर
पीएम मोदी ने कहा कि ये नया भारत है. आपके भारत पर पूरी दुनिया की निगाह है. इस भारत में 140 करोड़ भारतवासियों का सैकड़ों सालों की गुलामी में छिना आत्मविश्वास लौट आया है. ये वो भारत है, जिसे अपनी राह, अपनी दिशा पता है, जिसे अपने निर्णयों पर भ्रम नहीं है. ये भारत अपने पोटेंशियल को परफॉर्मेंस में बदल रहा है. नई ग्रोथ स्टोरी छोटे-छोटे शहरों में लिखी जा रही है. बदला हुआ भारत आपको हैरान कर देगा. यह डिजिटल क्रांति वाला भारत है, जो 24 घंटे बैंकिंग कर सकता है. हो सकता है आप गांव जाओ तो वहां दुकानदार कहे कि भइया कोई डिजिटल पेमेंट ऐप नहीं है क्या? इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना निवेश अब हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. नई ट्रेन आ रही हैं और एयरपोर्ट बन रहे हैं. आपके परिजन भारत से इस बदलाव के बारे में आपको बताते होंगे.
5. गूगल AI करेगा 100 से ज्यादा भारतीय भाषाओं पर काम
पीएम मोदी ने बताया कि गूगल भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है. गूगल AI सेंटर 100 से ज्यादा भारतीय भाषाओं पर काम करेगा. गूगल के इस कदम से अंग्रेजी को मातृभाषा के तौर पर नहीं रखने वाले भारतीय बच्चे भी पढ़ाई में आगे निकल पाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल के भारतीय भाषा होने पर गर्व की बात कही. उन्होंने कहा, अमेरिकी यूनिवर्सिटी में तमिल स्टडी चेयर की स्थापना होगी. इस कदम से सबसे पुरानी तमिल भाषा और तमिल संस्कृति का प्रभाव बढ़ाने में मदद मिलेगी.
6. अमेरिका लौटाएगा भारतीय पुरातन संपदा
पीएम मोदी ने कहा कि सालों पहले चोरी कर इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचा दी गई पुरातन वस्तुएं अब वापस मिलेंगी. अमेरिकी सरकार ने ऐसी 100 से ज्यादा पुरानी मूर्तियां व चीजें लौटाने का फैसला किया है, जो भारत से चोरी हुई थीं. इसके लिए हम अमेरिकी सरकार का आभार जताते हैं, जिससे दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती मिलेगी.
#WATCH | The reason behind this tremendous progress in India is the belief of 140 crore people in the country. Modi has not done anything alone. Hundreds of years of colonisation had taken this belief away from us: PM Modi addressing the Indian diaspora at the Ronald Reagan… pic.twitter.com/ojMn2Vcdlk
— ANI (@ANI) June 24, 2023
7. बाइडेन की जमकर तारीफ की
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, मेरा अनुभव कहता है कि बाइडेन सुलझे हुए नेता हैं. वे भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनकी सार्वजनिक प्रशंसा करता हूं. दोनों देश बेहतर भविष्य की तरफ मजबूती से बढ़ रहे हैं.
8. आप लोगों से मिलना 'स्वीट डिश' खाने जैसा
पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे के अंत में भारतीय समुदाय से मिलने को 'स्वीट डिश' जैसा बताया. उन्होंने कहा, खाने के बाद जिस तरह लोग स्वीट डिश खाते हैं. उसी तरह मेरा दौरा आप लोगों से मिलकर खत्म हो रहा है. मैं स्वीट डिश खाकर जा रहा हूं, जिसके लिए आपका बेहद आभार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मेक इन इंडिया' के बाद अब 'मेक फॉर वर्ल्ड', 8 पॉइंट्स में जानें पीएम मोदी का क्या है नया नारा