डीएनए हिंदी : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश और दुनिया को सम्बोधित करते हुए यूक्रेन की वर्तमान हालत पर कुछ विशेष टिप्पणियां की. उन्होंने यूनिटी एजेंडे पर बात करते हुए यूक्रेन की तारीफ की साथ ही पुतिन(Putin) के विषय में कहा कि वे अकेले पड़ गए हैं. यूक्रेन के लिए अपना समर्थन बढ़ाते हुए बाइडेन(Joe Biden) ने रूसी ओलिगार्क समूह की सम्पत्तियों को जब्त करने की बात की. ओलिगार्क दरअसल वे रूसी धनाढ्य हैं जिन्होंने देश के अधिकतम व्यापार और सत्ता पर नियंत्रण जमा रखा है.

रूसी सत्ता में मुख्य भूमिका है ओलिगार्क समूह की

गौरतलब है कि इन रूसी ओलिगार्क की काफ़ी संपत्ति अमेरिका में है. अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा रूस के खिलाफ उठाए गए इस महत्त्वपूर्ण कदम के ज़रिये अमेरिका रूस की अर्थ-व्यवस्था पर नियंत्रण कर पुतिन पर दवाब बनाना चाहता है. यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने के बाद से कई देशों ने रूस पर कई तरह के बेहद कड़े आर्थिक प्रतिबन्ध लगाए हैं.   बाइडेन ने कहा कि हम अपने यूरोपीय मित्रों के साथ मिलकर रूसी ओलिगार्क के यॉट, उनके लक्ज़री अपार्टमेंट और उनके प्राइवेट जेट को जब्त करेंगे.

यूनियन अड्रेस के दौरान दी बाइडेन ने धमकी

राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) ने रूसी ओलिगार्क(Oligarchs) को यह धमकी मंगलवार की शाम अपने यूनियन अड्रेस के दौरान दी थी. उन्होंने रूसी ओलिगार्क समूह की अमेरिका में मौजूद संपत्ति को जल्द ही जब्त करने की धमकी दी थी. बाइडेन ने खुलकर कहा कि हम आपके ग़लत तरीके से कमाए हुए फ़ायदे को ख़त्म करने आ रहे हैं.

ध्यान देने वाली बात है यूक्रेन में भी रूस समर्थक ओलिगार्क(Oligarchs) का एक समूह है जिन पर अक्सर भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की को इन ओलिगार्क(Oligarchs) के प्रखर विरोधी के तौर पर देखा जाने लगा था.  

Url Title
Joe Biden talks about seizing properties of Russian Oligarchs
Short Title
Joe Biden ने दिया रूसी ओलिगार्कों की अमेरिकी सम्पत्ति जब्त करने का निर्देश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
joe biden
Date updated
Date published