डीएनए हिंदी: Corona Lockdown- चीन में कोरोना वायरस (China Coronavirus) के नए मामलों की बढ़ती तेजी अब दुनिया के लिए भी सिरदर्द बनने जा रही है. एक चीनी एपिडेमोलॉजिस्ट (महामारी विशेषज्ञ) का अनुमान है कि अगले 90 दिन में कोरोना के नए मामले चीन के ही नहीं दुनिया का भी सिरदर्द बन जाएंगे. चीनी एक्सपर्ट एरिक फेइगल-दिंग (China epidemiologist Eric Feigl-Ding) का कहना है कि कोविड-19 (Covid-19 China) प्रतिबंधों में ढील देने के बाद चीन में नए कोरोना मामलों की बाढ़ आ गई है. उन्होंने हालात को THERMONUCLEAR BAD यानी बेहद खराब बताया है. अस्पतालों के वार्ड नए कोरोना संक्रमित मरीजों से फुल हो गए हैं. इस हिसाब से अगले 90 दिन में चीन की 60% आबादी कोरोना संक्रमित (Covid-19 Infection) हो जाएगी, जबकि दुनिया की भी 10% आबादी इस महामारी की फिर से चपेट में होगी. इससे एक बार फिर दुनिया को लॉकडाउन करने के हालात पैदा हो सकते हैं, जो पिछले लॉकडाउन के कारण खराब हुए आर्थिक हालात के चलते पहले से ही मंदी की चपेट में है.

पढ़ें- Covid Lockdown: चीन में आएंगी कोरोना की 3 लहर, 10 लाख लोग मरेंगे, क्या भारत में भी लगेगा लॉकडाउन

चीन में केस डबल होने की रफ्तार 'दिन' नहीं 'घंटों' में

चीन में कोरोना के नए मामलों की तेज रफ्तार को देखते हुए महामारी विशेषज्ञ फेइगल-दिंग ने कहा है कि यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी होना अब दिनों की नहीं बल्कि अगले कुछ घंटों की बात रह गई है. यदि नए मामले 24 घंटे से भी कम में डबल होने लगे तो यह वो स्थिति होगी, जब चीन ही नहीं पूरी दुनिया संकट में होगी.

पढ़ें- China Covid Crisis: कोरोना से तबाह होता जा रहा है चीन, स्वास्थ्य एजेंसियों ने खड़े किए हाथ

क्या कम्युनिस्ट पार्टी ही चाह रही संक्रमण बढ़ाना!

चीनी एक्सपर्ट एरिक फेइगल-दिंग ने इन हालात के लिए चीन की सत्ताधारी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) पर निशाना साधा है. दिंग के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि CCP ने तय कर लिया है, 'जिसे संक्रमित होने की जरूरत है, उसे संक्रमित होने दो, जिसे मरने की जरूरत है, उसे मरने दो. जल्द संक्रमण, जल्द मौत, जल्द पीक, प्रोडक्शन की उतनी ही जल्द बहाली.'

China Covid

बीजिंग के शवदाह गृहों पर बढ़ गई है शवों की संख्या

Wall Stree Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग (Beejing) में कोविड-19 मरीजों (Covid-19 Patients) के लिए रिजर्व शवदाह गृहों पर पिछले कुछ दिन में शवों की बाढ़ सी आ गई है. इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि कोविड प्रतिबंधों में ढील के बाद महामारी ने ज्यादा तेजी पकड़ ली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी राजधानी के पश्चिमी छोर पर बने डोंगजियाओ शवदाह गृह (Dongjiao Crematory) के कर्मचारियों ने अंतिम संस्कार के लिए आने वाली फोन कॉल्स में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने की बात स्वीकार की है. वहां की एक महिला कर्मचारी के मुताबिक, कोविड प्रतिबंध हटने के बाद हम लोग ओवरलोड का शिकार हो गए हैं. ज्यादा संख्या में शव आने के कारण फिलहाल शवदाह गृह 24 घंटे चलाना पड़ रहा है. हम आराम भी नहीं कर पा रहे.

पढ़ें- Long Covid Symptoms: बदल रहे हैं लॉन्ग कोविड के लक्षण, 12 महीनों के बाद भी दिखते हैं कई साइड इफेक्ट्स

200 से ज्यादा शव आ रहे हर दिन

डोंगजियाओ शवदाह गृह का प्रबंधन बीजिंग नगर निगम करता है. इसे नेशनल हेल्थ कमीशन ने कोविड पॉजिटिव शवों के निस्तारण के लिए नियत कर रखा है. यहां की महिला कर्मचारी ने बताया कि कोविड प्रतिबंधों में ढील से पहले रोजाना 30 से 40 शव आ रहे थे, जबकि अब हर रोज कम से कम 200 शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है. इन शवों की चपेट में आकर शवदाह गृह के भी कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं.

फेइगल-दिंग का भी कहना है कि बीजिंग में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं. इसके बावजूद मोर्ग शवों से भरे पड़े हैं. कम से कम 2,000 लोगों के शव अपने अंतिम संस्कार का नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं. यह हालात कुछ-कुछ साल 2020 के बसंत की याद दिला रहे हैं. हालांकि तब ऐसे हालात पश्चिमी देशों में थे और इस बार चीन का नंबर है.

चीनी एडमिनिस्ट्रेशन नहीं घोषित कर रहा कोविड डेथ

चीन पर आरोप लग रहे हैं कि अब वहां जानबूझकर किसी मौत के कोविड को कारण नहीं बताया जा रहा है. चीन में कोविड-19 संक्रमितों की आखिरी बार मौत 23 नवंबर को घोषित की गई थी. उस समय बीजिंग में 19 से 23 नवंबर के बीच 4 कोविड-19 डेथ घोषित हुई थीं. WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कैबिनेट के सूचना कार्यालय द स्टेट काउंसिल से इस बारे में पिछले शुक्रवार को रिएक्शन मांगा गया था, लेकिन वहां से अब तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
China Coronavirus chinese expert warn 10 percent of earth population covid-19 infected in next 90 days
Short Title
90 दिन में दुनिया की 10% आबादी होगी कोरोना संक्रमित, क्या चीन फिर बन गया है संकट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid China
Caption

Covid China: नए कोरोना मामलों में इतनी तेजी हुई है कि एंबुलेंस भी नहीं मिल पा रही है. (फोटो-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

90 दिन में दुनिया की 10% आबादी होगी कोरोना संक्रमित, क्या चीन फिर बन गया है संकट