डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी मजेदार तो कुछ इतने हैरान कर देने वाले होते हैं जिनपर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाए. अब इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो इतना शानदार है कि इसे देखकर आपका दिन बन जाएगा, साथ ही वीडियो को देखने के बाद आप खुद को उसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो उज्जैन के शिव मंदिर का है जिसमें एक छोटी बच्ची को शिव तांडव स्त्रोत पढ़ते हुए देखा जा रहा है. इतना ही नहीं बच्ची बिना किसी मदद के महिषासुर मर्दिनी के मंत्रो का भी जाप करती नजर आ रही है. आपको जानकर हैरानी होगी इतने कठिन मंत्रों को एक सांस में पढ़ने वाली इस बच्ची की उम्र महज साड़े तीन साल है.
यह भी पढ़ें: Wah! लेटने के कॉम्पिटीशन में फर्स्ट आया शख्स, 60 घंटे तक बिस्तर में पड़ा रहा
यहां देखें वीडियो-
उज्जैन के शिव मंदिर में इस छोटी बच्ची ने एक सांस में किया शिव तांडव स्त्रोत का पाठ, महज साड़े तीन साल की है बच्ची#Ujjain #Viral pic.twitter.com/4T34zb9lNz
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची का नाम एकादशी शर्मा है और वह उज्जैन के पानदरीबा क्षेत्र में रहने वाली है. एकादशी के पिता अभिषेक शर्मा महाकाल मंदिर के पुजारी हैं. इसके चलते एकादशी हर श्रावण मास अपने पिता के साथ महाकाल मंदिर में होने वाले हर पर्व और उत्सव में जरूर जाती है. एकादशी हर रोज अपने दादा जी को भगवान शिव की पूजा करते हुए देखती हैं और उन्हीं से उसने इन मंत्रों का जाप करना सिखा है.
यह भी पढ़ें: सरदारजी रॉक्स...IndiGo Pilot का अनाउंसमेंट सुन खुश हुए यूजर्स, कहा-ऐसे सफर में आता है मजा
इधर, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं. लोग बच्ची को देखने के बाद जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
3 साल की बच्ची ने किया शिव तांडव स्त्रोत का पाठ, Viral Video देख हैरान रह जाएंगे आप!