सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो लोगों को हैरान कर देता है. कभी कोई मजेदार वीडियो तो कभी कुछ इमोशनल, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा वायरल होती है वो है 'यूनिक कंटेंट'. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो एकदम देसी अंदाज़ में फिल्मी सीन जैसा लग रहा है. वीडियो में एक शख्स, जो शायद पहली बार अपने ससुराल गया है जमीन पर बैठा है और उसके सामने थालियों का अंबार लगा हुआ है. हर थाली में अलग-अलग व्यंजन, कुछ में एक पीस, कुछ में दो, और कुछ में पूरी तरह भरी हुई हैं. मजेदार बात ये है कि खाना अभी भी परोसा जा रहा है. जिसके बाद इस वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है.
पूरा प्यार व्यंजनों के रूप में उंडेल दिया
वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बिलकुल देसी अंदाज़ में जमीन पर बैठा है और उसके सामने इतनी थालियां परोसी गई हैं कि गिनना मुश्किल हो जाए. कहीं समोसे, कहीं मिठाइयां, तो कहीं पकौड़े और चटनी, लगता है जैसे पूरा भोज एक अकेले के लिए सजा दिया गया हो. लोग इसे देख कर अनुमान लगा रहे हैं कि शायद यह दामाद पहली बार ससुराल पहुंचा है और ससुराल वालों ने अपना पूरा प्यार व्यंजनों के रूप में उंडेल दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'लगता है भाई पहली बार ससुराल गया है.' इस वीडियो ने देखते ही देखते हजारों व्यूज बटोर लिए हैं और कमेंट सेक्शन में तो मानो मजाक की बाढ़ आ गई हो.
लगता है भाई पहली बार ससुराल गया है 🤓🤓 pic.twitter.com/XFzQz8r35F
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) May 16, 2025
यह भी पढ़ें: Viral Video: 'ये यमराज की मिस कॉल है' स्कूटी से जा रही 'दीदी' के साथ जो हुआ, वो देखकर हैरान रह जाएंगे
एक यूजर ने लिखा, 'अगर इतना खा लिया तो ये पहली और आखिरी बार हो सकता है, तो दूसरे ने लिखा, आइटम रिपीट हो रहे हैं भाई! किसी ने तो इसे 56 भोग भी करार दे दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

दामाद जी के स्वागत में टूट पड़ा 'खाने का तूफान', थालियों की गिनती हुई नामुमकिन Viral Video देख उड़ जाएंगे होश!