डीएनए हिंदीः कहते हैं बच्चे दिल के साफ और बेहद मासूम होते हैं. अपनी इसी मासूमियत के चलते कई बार वे ऐसी हरकतें करते हैं जिसे देख लोग जमकर ठहाके लगाते हैं तो वहीं, कभी-कभी उनके मुंह से ऐसी बातें भी सुनने को मिल जाती हैं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बच्चे को पढ़ाई करते हुए दिखाया गया है. इस दौरान वह ऐसा कुछ कह जाता है जिसे सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगें.
क्या है पूरा मामला?
अब बचपन में पढ़ाई करना किसे ही पसंद होता है. बच्चे अपना ज्यादातर समय खेलने-कूदने या टीवी देखने में बिताना चाहते हैं. ऐसे में अगर कोई उनसे पढ़ाई करने के लिए कह दे, फिर तो वे पूरा घर ही सिर पर उठा लेते हैं. वीडियो में नजर आ रहे बच्चे ने भी कुछ ऐसा ही किया.
यह भी पढ़ें- Viral Video: फिनिश लाइन पर टूटकर बिखर गई कार, लोग बोले - इससे मजबूत तो नोकिया का फोन था
हुआ यूं कि बच्चे की मां उसे कुछ देर पढ़ाने के लिए बैठाती है. अब इस बात से परेशान बच्चा अपनी मां से ऐसे-ऐसे सवाल करने लगता है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. एक पल के लिए तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये बच्चे इतना दिमाग लाते कहां से हैं?
यहां देखें वीडियो-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा कैसे पढ़ाई करने से बचने के लिए अपनी मां से कहता है, 'मम्मी, मैं परेशान हो रहा हूं. मैं इस दुनिया में क्यों लाया हूं. मैं इस दुनिया से निकल जाऊंगा. निकल जाऊंगा.' यह बोलते हुए बच्चा अपने कॉपी पर पेंसिल पीटने लगता है. हालांकि, इस दौरान मम्मी ने आगे पूछ लिया कि आखिर क्यों निकल जाओगे? तो बच्चे ने जवाब दिया, 'मुझे इस दुनिया में मन नहीं लगता.' इसके बाद मम्मी बच्चे से वापस पूछती हैं कि मन क्यों नहीं लगता. इसपर बच्चा जो कहता है, उसे सुन खुद मम्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो देख यूजर्स बच्चे की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Electricity Bill: बिजली का बिल आ गया 3,000 करोड़ रुपये, अस्पताल पहुंच गया शख्स!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मैं इस दुनिया में क्यों आया हूं'... बच्चे ने मां से किए ऐसे-ऐसे सवाल, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप