डीएनए हिंदी: बचपन में जब कोई बच्चा पढ़ाई नहीं करता है तो उसकी मां पहले तो उसे प्यार से समझाती है. वहीं, अगर वह प्यार से ना माने तो मां को थोड़ा गुस्सा भी दिखाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर मां-बेटे का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि इसे देख आपको भी अपने बचपन की याद आ जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो को देखने से लग रहा है कि बच्चे की मां उसे गिनती पढ़ा रही हैं लेकिन जब बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगता तो मां उसकी पिटाई कर देती है जिससे बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है. इस बीच उसके पापा भी वहां मौजूद होते हैं. बच्चे को रोता देख पापा उससे पूछते हैं कि आप रो क्यों रहे हो? इस पर बेटा जो जवाब देता है, उसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वह कहता है, 'आप चुप रहो. आप मेरी मम्मी नहीं हो, पापा हो.'
यह भी पढ़ें- ऑफिस में रहना है तो मुस्कुराते रहें... नहीं तो लगेगा जुर्माना, यहां कर्मचारियों के लिए जारी हुआ आदेश
अब इसपर पापा बोले भी तो क्या, हारकर वह फिर वही सवाल दोहरा देते हैं कि रोने से क्या मिलेगा. इस बार बच्चा कहता है, 'चॉकलेट मिलेगा और आप दोगे'.
यहां देखें वीडियो-
कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपने-अपने आंदाज में बच्चे की तारीफ भी कर रहे हैं. किसी का कहना है कि यह वीडियो देख उन्हें अपने बचपन की याद आ गई तो एक एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि काश वह भी अपने पापा के सामने इस कदर बेधड़क बोलने की हिम्मत रख पाते.
यह भी पढ़ें- Lalit Modi ने 11 साल पहले दिया था Sushmita Sen को ये स्पेशल गिफ्ट, सालों पुराना ट्वीट वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मम्मी ने की पिटाई तो पापा पर भड़क गया बेटा, क्यूट धमकी सुन हंसी नहीं रोक पाएंगे आप