Viral Video: भोजपुरी गानों की दीवानगी अब सीमाएं लांघ चुकी है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई चौंक रहा है. इस वीडियो में एक विदेशी शख्स न सिर्फ भोजपुरी गाने पर झूमता दिख रहा है, बल्कि वह ऑर्केस्ट्रा वाली गाड़ी पर चढ़कर डान्सर के साथ कमर मिलाता भी नजर आ रहा है. यह नजारा इतना अनोखा है कि वहां मौजूद लोग हैरान हो गए और कई तो इसे रिकॉर्ड करने में जुट गए, वहीं कुछ ने तो पैसे भी उड़ाने शुरू कर दिए. 

भोजपुरी गाने की धुन पर थिरक रहे विदेशी बाबू 

दरअसल, यह वीडियो 19 मई 2025 को 'छपरा जिला' नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया, 'आर्केस्ट्रा का डांस देख विदेशी यात्री से भी रहा नहीं गया, लगा चढ़ के नाचने.' वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक विदेशी युवक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ भोजपुरी गाने की धुन पर ऐसे थिरक रहा है जैसे वह बरसों से इसका कर रहा हो. इस दौरान वहां खड़े लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे थे. कुछ लोग इस अद्भुत नजारे को अपने फोन में कैद कर रहे थे तो कुछ ने विदेशी युवक को नोट भी उड़ाकर दिए, जैसे किसी लोकल डांसर को दिए जाते हैं. भीड़ में हर कोई इस डांस को देखकर या तो हंस रहा था या ताली बजा रहा था. 


यह भी पढ़ें: गर्मी में फेल हुआ Air India का AC, पसीना-पसीना हुए यात्री, वीडियो देख लोग बोले- भाई खिड़की खोल लेते


यहां देखें वीडियो

हालांकि, यह वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.   हो सकता है यह दृश्य बिहार का न हो, या वीडियो पुराना हो, मगर सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. डीएनए हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.  हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कोई विदेशी भोजपुरी गानों पर झूमता नजर आया हो. इससे पहले भी कई विदेशी कलाकारों के भोजपुरी बीट्स पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. यह ट्रेंड साफ दिखाता है कि भोजपुरी संगीत की पकड़ अब वैश्विक होती जा रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
foreigner dance on bhojpuri song sets orchestra on fire crowd showers cash viral video stuns internet
Short Title
भोजपुरी गाने पर विदेशी बाबू ने लगाए ठुमके, ऑर्केस्ट्रा में किया ऐसा डांस कि उड़न
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar viral video
Date updated
Date published
Home Title

भोजपुरी गाने पर विदेशी बाबू ने लगाए ठुमके, ऑर्केस्ट्रा में किया ऐसा डांस कि उड़ने लगे पैसे, Video Viral

Word Count
402
Author Type
Author