डीएनए हिंदी: हैलोवीन से पहले अमेरिका में कनेक्टिकट की सड़कों पर ऐसा नजारा दिखा है, जिसे देखकर लोग सहम जा रहे हैं. महिलाएं जोंबी बनी नजर आ रही हैं. महिलाएं एक ही तरह की ड्रेस में हैं और डरावने अंदाज में डांस कर रही है. महिलाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिलाएं माइकल जैक्सन के 'थ्रिलर' पर डांस कर रही हैं. ऐसा करने की वजह बेहद संवेदनशील है.
महिलाएं, होलोवीन के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत के मकसद से सड़कों पर उतरी हैं. ग्रुप में शामिल महिलाएं मां हैं और खुद को मोम्बीज कहती हैं. साल 2016 से ही वे ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च फंड जुटाने के लिए डांस करती हैं. इंस्टाग्राम पेज, 'गुड न्यूज मूवमेंट' पर शेयर हुए इस वीडियो का कैप्शन है, 'मोम्बीज़. हर साल, कनेक्टिकट की सैकड़ों माएं कैंसर अनुसंधान के लिए पैसे जुटाने के लिए जोम्बी बनकर डांस करती हैं.'
किसने शुरू किया था मोम्बीज मूवमेंट?
मोम्बीज ग्रुप को टेरी डेविस ने बनाया था. इस मूवमेंट के जरिए जुटाई गई रकम का 100 फीसदी हिस्सा मेटास्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च के लिए द कैंसर काउच फाउंडेशन को जाता है. उन्होंने पहली बार 2016 में यह मूवमेंट शुरू किया था. शुरू किया था, MOMBies ने अब तक 170,000 डॉलर से ज्यादा रकम जुटा ली है.
इसे भी पढ़ें- 50 बंधकों के बदले तेल मांग रहा था हमास, इजरायल ने कर डाले 400 ताबड़तोड़ हमले
क्यों आधी रात सड़क पर दिखीं लेडी जोम्बी?
साल 2023 के मोम्बीज थीम के लिए 50 से ज्यादा ऐसी महिलाएं जो मां हैं, डांस क्लास के लिए तैयार हो रही हैं. उन्हें प्रोफेशनली कोरियोग्राफ किया जा रहा है. लोगों को यह थीम बेहद पसंद आई है. लोगों ने इसके पीछे छिपे महत्वपूर्म संदेश पर भी ध्यान दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं मां बनना चाहती हूं! कितना मजेदार है यह.' दूसरे ने लिखा, 'मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा.' ज्यादातर लोगों ने मूवमेंट की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें- अब सौदेबाजी पर उतरा हमास, 50 बंधकों को छोड़ने के लिए रख दी शर्त
जोम्बी बनने का मकसद सुन नम हो जाएंगी आंखें
जोम्बी बनी महिलाएं खुद को मोम्बीज कहती हैं. उनका कहना है कि वे एक अच्छे मकसद के लिए अस्तित्व को खोकर भयावह लाश में बदल रही हैं. उनका मकसद बड़ा है. उन्होंने डर को दरकिनार किया है. हमें निकलता देखकर पड़ोसी हैरान रह गए. बच्चे डर गए. झाड़ियों, घरों और सामने के बरामदे से ऐसी जोम्बी देखकर लोग डर पड़े. पर हमें लग रहा था कि हम अच्छा कर रहे हैं. मोम्बी मूवमेंट अब चल पड़ा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमेरिका में औरतें बनीं Zombie, आधी रात को आईं बाहर, वजह जान करेंगे सैल्यूट