डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने वर्ल्डक कप 2023 के लिए अपनी नई ट्रेनिंग किट का ऐलान कर दिया है. प्लेयर्स को ये नई ड्रेस, 5 अक्टूबर को मिली है. जैसे ही खिलाड़ी इस ड्रेस में नजर आए सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. मेजबान टीम रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने वाली है. अहम मुकाबले से पहले ही ड्रेस सलेक्शन पर क्रिकेट बोर्ड ट्रोल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में खिलाड़ी ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. भगवाधारी खिलाड़ियों को देखकर लोग कह रहे हैं कि ये टीम इंडिया है या ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के डिलीवरी बॉयज़ हैं. लोगों खिलाड़ियों की नई ट्रेनिंग किट का मजाक उड़ा रहे हैं.
टीम इंडिया ने साल 2019 में भी ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी थी. इंग्लैंड से अलग दिखने के लिए सलेक्टर्स ने इस रंग का इस्तेमाल किया था. इंग्लैड की टीम भी नीली जर्सी पहनती है. वैसे नारंगी रंग, ताकत और सहनशक्ति को दर्शाता है. ऐसे में इस नई ड्रेस के सपोर्ट में भी हजारों लोग हैं.
क्या कह रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर लोग मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों को टीम इंडिया की नई ड्रेस पसंद आ रही है तो कुछ लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये स्वीगी डिलीवरी ब्यॉज की ड्रेस है.
Team India or @Swiggy delivery boys ? Had to double take to confirm they're ICT players 👀 https://t.co/FHcSdv7or7
— Bowya Madhi (@bowya8) October 5, 2023
Bhagwadhaari Indian team pic.twitter.com/OXPB2uvCQP
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) October 5, 2023
Team India in the practice session in the new training kit. pic.twitter.com/BMLx86GunD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2023
Team India in the practice session in the new training kit. pic.twitter.com/BMLx86GunD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2023
एक यूजर ने लिखा, 'टीम इंडिया या स्विगी डिलीवरी बॉय? यह देखने के लिए क्या आईसीटी खिलाड़ी हैं, दो बार फोटो देखनी पड़ी.' कुछ यूजर्स ने लिखा कि चलो, इस बार की रिहर्सल ड्रेस स्विगी ने बनाई है, क्या शानदार आइडिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'स्विगी डिलिवरी ब्वॉयज हैं या टीम इंडिया', नई ट्रेनिंग ड्रेस पर ट्रोल हो रहे खिलाड़ी