डीएनए हिंदी: अमेरिका से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 30 वर्षीय महिला ने 'हैरतअंगेज' गर्भावस्था के बाद जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. वहीं, अब टेक्सस में रहने वाली कैरा विनहोल्ड (Cara Winhold) की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, कैरा के दोनों बच्चों के कंसीव होने का समय अलग-अलग था. यानी एक बार प्रेग्नेंट होने के दौरान ही वे दोबारा प्रेग्नेंट हो गईं. मामले को लेकर कैरा का कहना है, 'जब मुझे इस बारे में पता चला तो पहले तो मैं कुछ समझ ही नहीं पाई. मैंने डॉक्टर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हो सकता है कि मैंने दो बार ओव्यूलेट किया हो जिससे दो अंडे रिलीज हुए हों और वे अलग-अलग समय पर लगभग एक सप्ताह के बीच फर्टिलाइज हुए हों.' कैरा ने कहा, 'मेरे लिए ये सब किसी चमत्कार से कम नहीं था.'

ये भी पढ़ें- UP: उधार लेकर खरीदी भैंस, कर्ज नहीं चुका पाए तो बन गए डकैत

हालांकि ये कोई चमत्कार नहीं है. हेल्थलाइन के मुताबिक, इस कंडीशन को सुपरफेटेशन (Superfetation) कहते हैं जिसमें पुरानी प्रेग्नेंसी के दौरान ही महिला दोबारा कंसीव करती है. कैरा पिछले साल फरवरी में प्रेग्नेंट हुई थीं जिसके अगले ही महीने उन्हें दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के बारे में पता चला. उन्होंने अपने दोनों बेटों को 6 मिनट के अंतराल पर जन्म दिया. 

बता दें कि कैरा और उनके पति ने 2018 में अपने पहले बेटे के जन्म के बाद दूसरे बच्चे के लिए ट्राई करना शुरू किया था लेकिन 2019 और 2020 में उनके दो बार मिसकैरिज हुए और तीसरे मिसकैरिज के समय उनकी जान जाते-जाते बची थी. वहीं, इस बार जो हुआ उसका कैरा को सपने में भी अंदाजा नहीं था. वे अपने बेटों के जन्म से बेहद खुश और उत्साहित हैं. 

ये भी पढ़ें- केले से नफरत करते हैं चूहे लेकिन चुहिया नहीं, Research में सामने आई हैरान करने वाली वजह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Woman got pregnant 2 times in a month gave birth to twins
Short Title
एक महीने में 2 बार Pregnant हो गई महिला, दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

एक महीने में 2 बार Pregnant हो गई महिला, 6 मिनट के अंतराल में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म