डीएनए हिंदी: देश में रोड रेज की घटनाएं थम नहीं रही हैं. दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु से हिट एंड रन की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां कार चालक महिला ने एक युवक को टक्कर मारने का बाद एक किलोमीटर तक घसीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दर्शन नामक एक व्यक्ति को कार पर बैठने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है, कार को कथित तौर पर प्रियंका नाम की एक महिला चला रही थी.
पुलिस के मुताबिक, ज्ञानभारती मेन रोड पर शुक्रवार सुबह दर्शन और प्रियंका की कार की टक्कर हो गई थी. प्रियंका की कार कथित तौर पर दर्शन की कार से टकरा गई थी, जिसके बाद वह अपनी कार से बाहर आ गया. जब उसने प्रियंका की कार को रोकने और उसमें सवार लोगों से बात करने की कोशिश की तो महिला ने अपनी कार दौड़ा दी. सामने खड़े दर्शन ने डर के मारे कि कहीं वह कार के नीचे आकर कुचल न जाए, तेजी से कूदा और कार के बोनट पर चढ़ गया.
ये भी पढ़ेंं- Vande Bharat Sleeper Trains: 200 की स्पीड, इन रूट्स पर दौड़ेगी, नई वंदे भारत में क्या-क्या है नया?
युवक को 1 किमी तक घसीटा
इसके बाद महिला ने कार रोकने के बजाय और स्पीड़ बढ़ा दी. करीब एक किलोमीटर तक दर्शन कार के बोनट पर ही घसीटता रहा. इस घटना को लेकर प्रियंका, उसके पति और एक अन्य व्यक्ति पर हत्या के प्रयास और साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- नहीं है टीवी और न ही हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन तो ऐसे देखें फ्री में लाइव मैच
वहीं, आरोपी महिला के पति प्रमोद ने भी दर्शन और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मारपीट और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें युवक कार के बोनट पर घिसटता नजर आ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेंगलुरु में अब दिल्ली जैसा केस, महिला ने युवक को टक्कर मारने के बाद 1 KM तक घसीटा