डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. जहां एक महिला ने हत्या के आरोप में जेल में बंद अपने पति को परोल देने की मांग की है. महिला का तर्क है कि वह मां बनना चाहती है, इसीलिए उसके पति को रिहा किया जाए. इस महिला ने अपनी अर्जी में कहा है कि वह अपने पति से बच्चा चाहती है, इसलिए प्रशासन को उसे परोल पर रिहा करना चाहिए.

हत्या के आरोपी की पत्नी की अर्जी पर अंतिम फैसला जिलाधिकारी करेंगें कि शख्स को परोल देनी है या नहीं. महिला का परिवार शिवपुरी इलाके का रहने वाला है. जेल अधिकारियों से गुहार लगाने वाले परिवार की दलील है कि आरोपी दारा सिंह जाटव अपनी शादी के तुरंत बाद हत्या के मामले में जेल चला गया था.

'गाड़ी बंगले वाली कमाऊ बीवी हो और' शादी के लिए लड़के ने बनाई शर्तों की ऐसी लंबी लिस्ट  

बीमार रहती है कैदी की पत्नी

हत्या के आरोपी के पिता करीम का कहना है कि उनकी बहू बीमार रहती है और वह बच्चे को जन्म देना चाहती है. इसलिए उसकी इच्छा है कि जेल में बंद उसके पति को कुछ दिनों के लिए रिहा किया जाए. परिवार की यह अर्जी विचार के लिए शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक के पास भेज दी गई है अब इस पर वहीं फैसला करेंगे. 

वहीं इस मामले में दारा के पिता करीम सिंह जाटव का कहना है कि परिवार ने उनके बेटे की शादी का जश्न भी ठीक से नहीं मनाया था कि पुलिस ने दारा को गिरफ्तार कर लिया था और तब से शख्स जेल में है. 

ट्रकों के बीच से आया तेंदुआ, दाएं बाएं देखा और आदमी के बगल में सो रहे कुत्ते को ले गया

कौन लेगा आखिरी फैसला

रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में ग्वालियर सेंट्रल जेल के पुलिस अधीक्षक विदित सरवैया ने कहा कि आजीवन कारावास भुगत रहा कैदी दो साल की सजा काटने के बाद परोल पाने का हकदार है बशर्ते कि उसका अपने साथी कैदियों एवं जेल कर्मियों के साथ उसका बर्ताव 'अच्छा' हो. उन्होंने कहा कि किसी कैदी को परोल देना है अथवा नहीं देना है, इस बात का अंतिम निर्णय जिलाधिकारी करते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी अर्जी स्वीकार होगी या नहीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
woman asked release husband parole want become mother gwalior shivpuri madhya pradesh
Short Title
‘मुझे बच्चा चाहिए उसे छोड़ दो’ पति की रिहाई के लिए पत्नी ने लगाई गुहार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MP News
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

‘मुझे बच्चा चाहिए उसे छोड़ दो’ पति की रिहाई के लिए पत्नी ने लगाई गुहार