डीएनए हिंदी: किसी भी रेलवे स्टेशन का नाम हमेशा पीले रंग के साइनबोर्ड (Railway Signboard) पर ही लिखा होता है. अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपने इस बात पर गौर जरूर किया होगा. इसके अलावा फिल्मों में भी आपने पीले रंग के साइन बोर्ड ही देखे होंगे लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह के बारे में जानते हैं? 

चमकदार होता है पीला रंग
दरअसल पीला रंग काफी चमकदार होता है जो ट्रेन के ड्राइवर को दूर से ही दिख जाता है. साथ ही इस रंग को बारिश, कोहरे या धुंध में भी पहचाना जा सकता है. लाल रंग के बाद पीले रंग की वेवलेंथ ही सबसे ज्यादा होती है. क्योंकि लाल रंग खतरे का प्रतीक है इसलिए उसका इस्तेमाल यहां नहीं किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- Knowledge News: छींकते वक्त क्यों बंद हो जाती हैं आंखें, क्यों आती है आवाज?

खतरे के लिए क्यों करते हैं लाल रंग का इस्तेमाल?
लाल रंग काफी चटख होता है जिसकी वजह से खतरे को दूर से भांपा जा सकता है. सड़कों के अलावा रेल यातायात में लाल रंग का अच्छा-खासा इस्तेमाल किया जाता है. गाड़ी के पीछे भी लाल रंग की बत्ती ही लगाई जाती है ताकि पीछे से आ रहे अन्य वाहन उसे दूर से ही देख सकें.

ठहरने का संकेत देता है पीला रंग
चमकदार होने के साथ-साथ पीला रंग ठहरने का भी संकेत देता है. पीले रंग के बोर्ड ट्रेन के लोको पायलट को गति धीमी करने और सतर्क रहने के संकेत देते हैं. कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकतीं, ऐसी ट्रेन के लोको पायलट स्टेशन में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक काफी सतर्क रहते हैं और लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं ताकि स्टेशन पर मौजूद यात्री सावधान हो जाएं. 

ये भी पढ़े: Wah! इस गांव में 39 साल से नहीं दर्ज हुई कोई FIR, यूं सुलझाए जाते हैं विवाद

भीड़भाड़ वाले इलाके में पीले रंग का बैकग्राउंड बाकी रंगों के मुकाबले काफी अच्छा काम करता है. पीले रंग के बैकग्राउंड पर काले रंग की लिखाई सबसे ज्यादा प्रभावशाली होती है, इसे  दूर से भी साफतौर पर देखा जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Why is the name of the railway station written on the yellow color sign board
Short Title
पीले रंग के साइन बोर्ड पर ही क्यों लिखा होता है Railway Station का नाम?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीले रंग के क्यों होते हैं साइन बोर्ड?
Date updated
Date published
Home Title

पीले रंग के साइन बोर्ड पर ही क्यों लिखा होता है Railway Station का नाम, कभी सोचा है?