डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और सुपर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में धोनी अपना बल्ला चबाते नजर आ रहे हैं. अब हर किसी के दिमाग में यही चल रहा है कि आखिर धोनी बल्ला क्यों चबा रहे हैं. अगर आप भी इसे लेकर दिमाग चला रहे थे तो रिलैक्स क्योंकि इसकी वजह का खुलासा अमित मिश्रा ने कर दिया है.

अपना बल्ला क्यों चबाते हैं धोनी ?

एमएस धोनी इससे पहले भी अपना बल्ला चबाते दिख चुके हैं. धोनी बल्लेबाजी से पहले ऐसा क्यों करते हैं इस बात का खुलासा भारतीय के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने किया है. अमित मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि एमएस धोनी अपने बल्ले को साफ रखने के लिए ऐसा करते हैं. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने ट्वीट करते हुए लिखा,'अगर आप सोच रहे हैं कि धोनी अक्सर अपना बल्ला क्यों 'खाते' हैं. वे बल्ले से टेप को हटाने के लिए ऐसा करता है क्योंकि वह चाहते हैं कि उनका बल्ला साफ हो. आपने एमएस के बल्ले से एक भी टेप या धागा निकलते हुए नहीं देखा होगा.'

DC के खिलाफ खेली तूफानी पारी

एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक जबर्दस्त पारी खेली. उन्होंने 8 बॉल पर 21 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के देखने को मिले. एमएस धोनी ने इस मैच में 262.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. आईपीएल 2022 में एमएस धोनी ने 11 मैचों में 32.60 की औसत से 163 बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला है. MS Dhoni के कप्तान के तौर पर लौटते ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है.

यह भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman: NSDL की मैनेजिंग डायरेक्टर को लगी प्यास, पानी लेकर सीट से उठीं वित्त मंत्री

धोनी की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच में 208 रन बनाए. इसी के साथ धोनी ने बतौर कप्तान टी-20 में अपने 6000 भी पूरे कर लिए हैं. बतौर कप्तान टी-20 में 6000 रन बनाने वाले एमएस धोनी दूसरे कप्तान बने हैं. धोनी से पहले ये कारनामा विराट कोहली कर चुके हैं. विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान टी-20 में 6451 रन हैं वहीं एमएस धोनी के अब 6013 रन हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Panipat: वन विभाग की टीम पर झपटा तेंदुआ, होश उड़ा देगा वीडियो

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Why MS Dhoni eats his bat before going to the pitch
Short Title
MS Dhoni Fact: मैदान पर उतरने से पहले अपना बल्ला क्यों चबाते हैं धोनी ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Why MS Dhoni eats his bat
Date updated
Date published
Home Title

MS Dhoni Fact: मैदान पर उतरने से पहले अपना बल्ला क्यों चबाते हैं धोनी ?