डीएनए हिंदी: PM Modi Viral Video- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना में भाजपा के प्रचार के लिए पहुंचे थे. तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) में इस बार भाजपा राज्य की बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी राज्य के उस मडिगा समुदाय को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है, जो अब तक दबा-कुचला माना जाता रहा है. इस समुदाय के विकास से वंचित रहने का मुद्दा उन्होंने हैदराबाद में रैली के दौरान मंच से अपने भाषण में भी उठाया. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मंच पर पीएम मोदी के पास बैठे एक स्थानीय नेता मंदा कृष्णा मडिगा भावुक हो गए और रोने लगे. पीएम मोदी ने तत्काल उन्हें अपने गले लगा लिया और उनके आंसू पोंछने लगे. इन भावुक करने वाले पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कृष्णा मडिगा कौन हैं, जो पीएम मोदी ने उन्हें इतना सम्मान दिया है. चलिए हम आपको कृष्णा मडिगा के बारे में बताते हैं.

MRPS के नेता हैं कृष्णा मडिगा

मंदा कृष्णा मडिगा तेलंगाना के एक दलित नेता हैं, जो मडिगा आरक्षण पोराटा समिति (MRPS) के प्रमुख हैं. इस संगठन की स्थापना तेलंगाना के गठन से भी 19 साल पहले इस इलाके के आंध्र प्रदेश का हिस्सा रहने के दौरान की गई थी. आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के एडुमुडी गांव में कृष्णा मडिगा और अन्य लोगों ने मिलकर की थी. 

मडिगा समुदाय में है कृष्णा का बड़ा प्रभाव

कृष्णा मडिगा राज्य के सबसे बड़े दलित समुदाय मडिगा के नेता माने जाते हैं. उनका संगठन MRPS मडिगा समुदाय में बड़ा प्रभाव रखता है. मडिगा समुदाय में अधिकतर लोग चमड़े का काम करने वाले और मैला ढोने वाले लोग हैं, जो समाज का वंचित वर्ग माना जाता है. MRPS अपने इस समुदाय के लिए राज्य में अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के आरक्षण के अंदर अलग से एक आरक्षण कोटा तय करने की मांग को लेकर लड़ रहा है.

पढ़ें- Viral Video: 'मैं आपकी बात सुनूंगा, नीचे उतर आओ बेटी' पीएम मोदी ने टॉवर पर चढ़ी लड़की को कुछ यूं समझाया

2013 से पीएम मोदी के संपर्क में हैं कृष्णा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंदा कृष्णा मडिगा पहली बार साल 2013 में संपर्क में आए थे. तभी से दोनों के बीच बेहद निकटता है. कृष्णा मडिगासे संपर्क के कारण ही भाजपा ने साल 2014 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में मडिगा समुदाय के लिए आंतरिक आरक्षण की व्यवस्था करने का वादा शामिल किया था. तेलंगाना में भाजपा के बढ़ते कदमों में मडिगा समुदाय के समर्थन का बड़ा हाथ माना जाता है. साल 2014 और 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को भले ही बड़ी सफलता नहीं मिली थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां 4 सीट जीती थी.

कृष्णा के संगठन ने ही आयोजित की थी शनिवार को हैदराबाद रैली

पीएम मोदी शनिवार को अपने तेलंगाना दौरे के दौरान हैदराबाद में भी एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस रैली का आयोजन कृष्णा मडिगा के संगठन MRPS ने ही किया था. इस रैली में मडिगा समुदाय के लोग भारी संख्या में मौजूद थे. पीएम मोदी ने मंच पर कृष्णा मडिगा को अपने बराबर में बैठाया. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में भी मडिगा समुदाय का विकास रोकने के लिए तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा. इससे ही कृष्णा मडिगा बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें अपने गले लगाया और उनके आंसू पहुंचे. इसे मडिगा समुदाय के लिए एक बड़ा संदेश माना जा रहा है, जिसका लाभ 30 नवंबर को होने वाले मतदान में भाजपा को कितना मिलेगा, इसकी जानकारी 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही सामने आएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
who is krishna madiga PM consoles Mrps leader after he gets emotional in Hyderabad Telangana watch viral video
Short Title
कौन हैं कृष्णा मडिगा, जो मंच पर रोए तो PM मोदी ने गले लगाकर पोंछे आंसू, Video मे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi ने भावुक हो गए कृष्णा मडिगा को गले लगाकर उनके आंसू पोंछे.
Caption

PM Modi ने भावुक हो गए कृष्णा मडिगा को गले लगाकर उनके आंसू पोंछे.

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं कृष्णा मडिगा, जो मंच पर रोए तो PM मोदी ने गले लगाकर पोंछे आंसू, Video में देखें भावुक पल

Word Count
672