India's Richest Railway Station: इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेलवे में करीब 2 करोड़ से अधिक लोग रोजाना सफर करते हैं. सस्ता और किफायती होने के कारण रेलवे लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. सस्ता होने के बावजूद रेलवे अरबों की कमाई करता है. रेलवे कमाई की कमाई यात्री टिकटों के अलावा विज्ञापनों, दुकानों, प्लेटफॉर्म टिकटों, क्लॉक रूम, वेटिंग हॉल से होती है. इन सभी से रेलवे को भारी भरकम कमाई होती है.
सबसे कमाऊ रेलवे स्टेशन?
पूरे भारत में 7000 हजार से अधिक रेलवे स्टेशन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, रेलवे की तिजोरी भरने में सबसे ज्यादा मदद कौन सा रेलवे स्टेशन करता है यानी सबसे अधिक रेवेन्यू जेरनेट करने वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है? बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला रेलवे स्टेशन नई दिल्ली है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन रेलवे के लिए सबसे अधिक रेवेन्यू जेरनेट करता है.
कमाई जानकर चकरा जाएगा सिर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश की हर जगह के लिए ट्रेन जाती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना लाखों की संख्या में यात्री आते-जाते हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3,337 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू जेनरेट किया था. इस तरह से यह भारतीय रेलवे का सबसे कमाऊ रेलवे स्टेशन है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए यह देशभर के यात्रियों के लिए पसंदीदा ऑप्शन है.
दूसरे और तीसरे नंबर पर आते हैं ये दो बड़े रेलवे स्टेशन
कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हावड़ा रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन की सालाना कमाई 1692 करोड़ रुपये है. इसके बाद तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल है जो सालाना 1299 करोड़ का रेवेन्यू जेरनेट करता है. भारत में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले 28 रेलवे स्टेशन हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Richest Railway Station
इस शहर का रेलवे स्टेशन है सबसे कमाऊ? सालभर की कमाई जानकर चकरा जाएगा सिर