डीएनए हिंदी: हाल ही में देश की राजधानी से आग लगी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. दिल्ली (Delhi) के मुंडका इलाके की एक इमारत में लगी आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि राजधानी के ही नरेला (Narela Fire) इलाके में एक और भीषण आग की घटना सामने आई. इस तरह की परिस्थिति में खुद का बचाव कैसे किया जाए, यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है.
आग लगने पर क्या करें, क्या ना करें?
- सबसे पहले तो पैनिक ना करें क्योंकि घबराहट में काम और बिगड़ जाते हैं. धैर्य रखें और तुरंत फायर ब्रिगेड की सेवा के लिए 101 नंबर पर संपर्क करें. साथ ही आप खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास भी शुरू कर दें.
- पुलिस और दमकल विभाग को कॉल करते वक्त अपनी लोकेशन अच्छी तरह बताएं ताकि उन्हें जगह ढूंढने में ज्यादा समय ना लगे. इस दौरान आप कोई लैंडमार्क भी बता सकते हैं.
- अगर सीढ़ियों का रास्ता क्लियर है तो सामान की परवाह किए बिना फौरन बाहर निकलकर पहले अपने आप को सुरक्षित करें.
- इमारत के खिड़की दरवाजे अगर खोले जा सकें तो उन्हें खोल दें ताकि धुआं अंदर ना घुटे.
- इमारत में अगर आग बुझाने का कोई उपकरण लगा है तो फौरन उसका इस्तेमाल करके आग बुझाने का प्रयास करें.
- गैस सिलेंडर को आग वाली जगह से दूर कर बिजली के स्विच भी बंद कर दें.
- इस दौरान शोर मचाकर या कोई सामान नीचे फेंककर मदद के लिए लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने का प्रयास करें.
- अगर आप किसी कमर्शियल बिल्डिंग का ऑफिस में फंसे हैं तो आग से बचकर बाहर निकलने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें.
- घर में अगर कोई बुजुर्ग, बच्चा या गर्भवती महिला हो तो सबसे पहले उन्हें किसी सुरक्षित जगह पर ले जाएं क्योंकि ऐसे हादसों में अक्सर उनकी जान सबसे ज्यादा जोखिम में आती है.
ये भी पढ़ें- Adidas ने ब्रा के विज्ञापन में 24 महिलाओं के नंगे स्तन दिखाए, कहा-'ये Nudity नहीं'
आग ना लगे, इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी?
- आग लगने की ज्यादातर घटनाएं शार्ट सर्किट की वजह से सामने आती हैं. इससे बचने के लिए बिजली के हर सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त रखें.
- बिजली की वायरिंग को समय-समय पर चेक करते रहें. अगर कहीं वायर में कट लगा है तो उसे तुरंत बदल कर नई वायर लगाएं. टेप लगाकर वायर को आपस में जोड़ने से भी शार्ट सर्किट का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है.
- बिजली के बोर्ड में एक ही प्लग पर अधिक लोड ना डालें और एक से अधिक प्लग वाले बोर्ड का इस्तेमाल करें.
- बिजली के मीटर बॉक्स को इमारत में आने-जाने के रास्ते यानी सीढ़ियों और लिफ्ट के आसपास ना लगाएं.
- गर्मियों में बिना सर्विसिंग कराएं गाड़ी, घर या दफ्तर का एसी ना चलाएं. इससे भी आग लगने की आशंका रहती है.
- गैस चूल्हे का इस्तेमाल सावधानी के साथ करें. रात में सोते समय रेगुलेटर की नॉब बंद करना बिल्कुल ना भूलें.
- छोटे सिलेंडर में गैस भरवाते वक्त सावधानी रखें और उसका इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह चेक कर लें कि कहीं गैस लीक तो नहीं हो रही है.
- जनरेटर, इनवर्टर आदि को सीढ़ियों पर, उसके नीचे या उसके आसपास ना रखें क्योंकि आग लगने पर धुंआ उठने से रास्ता बंद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'Blue Film' के नाम से ही क्यों जानी जाती है एडल्ट फिल्म? Red-white या कोई और रंग क्यों नहीं?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Fire Safety Tips: इन बातों को ध्यान में रखकर टाली जा सकती है अनहोनी, आग लगने पर ऐसे बरतें सावधानी