Ajab Gajab News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. दरअसल 18 वर्षीय युवक 7 महीने से जिस महिला के साथ ऑनलाइन डेट कर रहा था, वह असलियत में उसकी सौतेली मां निकली. इस असलियत का पता उस समय लगा, जब युवक ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और उसने स्वीकार भी कर लिया. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुई यह बातचीत इस हद तक भावनात्मक नजदीकियों में बदल चुकी थी कि यह सच पता लगने के बाद वह युवक सहन नहीं कर पाया और उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. यह मामला अब सभी के बीच चर्चा का सबब बना हुआ है.

महिला ने बताया था खुद को तलाकशुदा
दरअसल मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके के 18 वर्षीय युवक की सोशल मीडिया पर एक महिला से मुलाकात हुई थी. दोनों की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बातचीत होने लगी. यह बातचीत इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर भी साझा कर लिए और रात-दिन लवर की तरह बात करने लगे. महिला ने युवक के सामने खुद को तलाकशुदा बताया था. साथ ही अपनी उम्र भी कम बताई थी. 

पिता का मोबाइल हाथ लगने पर खुली पोल
युवक को अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड की सच्चाई तब पता लगी, जब उसके हाथ अपने पिता का मोबाइल फोन लगा. युवक रसोई गैस सिलेंजर बुक कराना चाहता था. इसके लिए ओटीपी लेने के लिए उसने पिता का मोबाइल खोला, जिसमें उसे किसी महिला के मैसेज और चैट मिले. जब उसने मोबाइल नंबर चेक किया तो उसे पता लगा कि यह उसी की ऑनलाइन गर्लफ्रेंड का नंबर है. इसके बाद उसके सामने सारा राज खुल गया.

युवक अपनी ही सौतेली मां को दे चुका था शादी का प्रस्ताव
दरअसल युवक के पिता ने उसकी मां की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन इसके बारे में युवक या परिवार में अन्य किसी को नहीं बताया था. उधर, युवक ने अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड की पोल खुलने से पहले उसे शादी का प्रस्ताव भी दे दिया था. मजे की बात ये है कि वह भी युवक से शादी करने के लिए तैयार हो गई थी यानी वह उसके पिता को भी धोखा देने वाली थी.

महिला से हुआ झगड़ा, फिर खा लिया युवक ने जहर
युवक को जब अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड के सौतेली मां होने की जानकारी मिली तो उसने उससे बात की. युवक अपने साथ हुए धोखे को लेकर महिला से झगड़ा करने लगा. फिर उसने आत्महत्या करने की बात कही और फोन काट दिया. महिला इससे घबरा गई और उसने अपने पति यानी युवक के पिता को सारी बात फोन पर बताई. पिता तत्काल घर पहुंचा, जहां युवक कीटनाशक खाकर सुसाइड की कोशिश कर चुका था. पिता ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद युवक की जान बच गई है. अब यह मामला हर तरफ चर्चा का सबब बना हुआ है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
west bengal man romance turns tragic online date with stepmother for 7 months attempted suicide in Murshidabad read ajab gajab news
Short Title
Ajab Gajab News: जिसे 7 महीने से Online Date कर रहा था युवक, वो सौतेली मां निकली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AI Image
Caption

AI Image

Date updated
Date published
Home Title

जिसे 7 महीने से Online Date कर रहा था युवक, वो सौतेली मां निकली, जानें फिर क्या हुआ

Word Count
494
Author Type
Author