डीएनए हिंदी: शादी हर धर्म के लोगों के लिए खास महत्व रखती है. यही कारण है कि दुनियाभर में इसे लेकर कई तरह के रीति-रिवाज और रस्में निभाई जाती हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है जब ये रस्में आम जन के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं. आज हम आपको केन्या और तंजानिया में रहने वाले मसाई ट्राइब द्वारा निभाई जाने वाली एक ऐसी ही रस्म के बारे में बताने जाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
बता दें कि मसाई ट्राइब के लोग कई तरह की अजीबोगरीब परंपराओं को मानने के लिए जाने जाते हैं. बाकि जगहों की तरह यहां भी शादी-ब्याह को काफी महत्व दिया जाता है. यही वजह है कि यहां हर किसी की शादी में एक-एक रस्म को पूरे ध्यान में रखकर निभाया जाता है. भारत की तरह यहां भी लोग शादियों में इकट्ठा होते हैं, जमकर जश्न मानते हैं और खूब एंजॉय करते हैं. यहां तक तो ठीक है लेकिन बात जब बेटी की विदाई की आती है तब जो नजारा देखने को मिलता है, वो आमतौर पर शायद ही कहीं और देखने को मिले. यहां बेटी की विदाई के समय लड़की के पिता सबसे अजीबोगरीब परंपरा निभाते हैं.
ये भी पढ़ें- Railway track पर चलती ट्रेन के आगे भागते नजर आए बच्चे, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बेहद अजीब है ये रस्म
आपने भारत में देखा होगा कि विदाई के दौरान घरवाले रोकर अपनी बेटी को विदा करते हैं लेकिन इस जनजाति में पिता अपनी बेटी के सिर पर थूककर उसे विदा करता है. जाहिर है यह जानकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन मसाई ट्राइब में हर एक शादी के बाद बेहद आम तरह से ये रस्म निभाई जाती है. यहां जब भी बेटी की विदाई होती है तो पिता घर से लेकर दरवाजे तक उसके सिर पर थूकता रहता है. मसाई जनजाति के लोगों की शादी में विदाई के दौरान निभाई जाने वाली यह रस्म सबसे खास मानी जाती है. इसे हर बाप को निभाना पड़ता है.
क्या है कारण?
दरअसल, इस जनजाति के लोग विदाई के दौरान सिर पर थूकने को पिता के आशीर्वाद के तौर पर मानते हैं. इतना ही नहीं, अगर बाप ने इस दौरान सिर पर नहीं थूका तो माना जाता है कि उसने अपनी बेटी को आशीर्वाद ही नहीं दिया. यही वजह है कि सारे पिता अपनी बेटियों की विदाई के दौरान उनके सिर पर जरूर थूकते हैं ताकि बेटी का नया जीवन खुशियों से भरा रहे.
यह भी पढ़ें: Viral News: 4000 रुपये का बोतल बंद पानी पीता है यह कुत्ता, नहीं बर्दाश्त धोखाधड़ी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यहां बेटी की होती है अजीबोगरीब विदाई, शादी के बाद सिर पर थूककर ससुराल भेजता है बाप