डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तेंदुए के बच्चे और मॉनिटर छिपकली के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि साल 2018 में इसे भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान द्वारा शेयर किया गया था जिसके बाद इंस्टाग्राम यूजर beautiffulgram_to ने एक बार फिर इसे शेयर किया है. 

जानकारी के अनुसार, वीडियो जाम्बिया के कैंगयू सफारी लॉज का है जिसमें तेंदुए के बच्चे और मॉनिटर छिपकली के बीच हो रही जबरदस्त लड़ाई को दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से तेंदुआ छिपकली को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन छिपकली भी हार मानने को तैयार नहीं है. वह भी अपनी पूंछ से लगातार तेंदुए पर हमला करती है. लोग इस वीडियो को बड़े ही चाव और उत्सुकता से देख रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: पापियों पर नहीं गिरती इस झरने की एक भी बूंद, जानिए क्या है इसका रहस्य

छिपकली को जब भी इस बात का अंदाजा लगता है कि वह मुसीबत में है तो वह तुरंत अपनी पूंछ को तेजी से हिलाना शुरू कर देती है. इससे तेंदुए को शिकार का मौका नहीं मिल पाता है. बता दें कि छिपकली की पूंछ उसके शरीर का सबसे ताकतवर हिस्सा होती है. अर्थ टच की खबर के अनुसार, छिपकली खुद को पानी में काफी सुरक्षित महसूस करती है. यहां वह काफी तेज भाग सकती है लेकिन दुर्भाग्यवश जहां पर तेंदुए ने उसपर हमला किया, वहां से पानी की एक बूंद भी नजर नहीं आ रही है. 

शुरुआत में छिपकली अपनी जान बचाने के लिए लंबा संघर्ष करती है लेकिन आखिर में तेंदुआ उसकी गर्दन पकड़ने में कामयाब हो ही जाता है. इस वीडियो को अभी तक 1.2M से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
 

ये भी पढ़ें- Bihar: पापा करते हैं रेप, मां भी नहीं सुनती... Video बना न्याय के लिए थाने पहुंच गई बेटी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Watch Video who comes out on top in this leopard vs monitor lizard fight
Short Title
जब जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई छिपकली, पूंछ से जड़ डाले दे-दनादन 'थप्पड़'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit-  @beautiffulgram_to
Date updated
Date published
Home Title

Video: जब जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई छिपकली, पूंछ से जड़ डाले दे-दनादन 'थप्पड़'