डीएनए हिंदी: आमतौर पर घरों में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते समय लोग बहुत सावधानी बरते हैं. लेकिन कभी-कभी एक लापरवाही हमारे लिए महंगी पड़ जाती है. ऐसा ही एक वाकया स्पेन में हुआ है. जहां वॉशिंग मशीन में कपड़ों की जेब की तलाशी न लेने पर एक शख्स को भारी पड़ गई. गनीमत यह रही कि हादसा होने से चंद मिनट पहले वह किसी काम से घर से बाहर निकल गया था.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स लॉन्ड्री में अपने कपड़े धुलने के बाद वहां से बाहर जाते देखा जा रहा है. वहां एक वॉशिंग मशीन में कपड़े धुल रहे हैं. शख्स जैसे ही लॉन्ड्री से बाहर जाता है तुरंत वॉशिंग मशीन धमाका हो जाता है और आग लग जाती है.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए पति ने रचा मौत का ड्रामा, सच्चाई सामने आई तो पत्नी के उड़ गए होश
धमाका इतना तेज होता है कि लॉन्ड्री के शीशे का दरवाजा टूटकर चूर-चूर हो जाता है. वॉशिंग मशीन आग की लपटों में घिर जाती है. बताया जा रहा है कि किसी ने अपनी जेब चेक नहीं की थी. कपड़ों में चार्जर रह गया था जिसकी वजह से यह धमाका हुआ.
Someone didn't check their pockets pic.twitter.com/MjpK5mPba7
— OnlyBangers (@OnlyBangersEth) April 2, 2023
सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को @OnlyBangersEth नाम के यूजर ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'किसी ने अपनी जेब को चेक नहीं किया.' खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 65 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 72,000 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Tata Punch Burn: 100 की स्पीड पर दौड़ रही थी Tata Punch, अचानक बनी आग का गोला, देखें खौफनाक Video
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
धोने के लिए डाले कपड़ों में छूट गया था चार्जर, वॉशिंग मशीन में धमाका हो गया, देखें वीडियो