डीएनए हिंदी: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अपनी दावेदारी पेश करने वाले विवेक रामास्वामी अपने बच्चों के लिए नैनी की तलाश कर रहे हैं. उनके नैनी की पैकेज सुनकर आप भौचक्के रह जाएंगे. वह बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी को 80 लाख रुपये महीना देंगे. इंटरनेट पर जो भी इसके बारे में सुन रहा है, हैरान रह जा रहा है.

भारतीय मूल के अरबपति विवेक रामास्वामी की शादी अपूर्वा टी रामास्वामी से हुई है. इस दंपति के दो बेटे हैं. एक भर्ती स्टाफिंग वेबसाइट की जॉब लिस्ट के मुताबिक विवेक रामास्वामी नैनी को 80 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी देंगे. 

बस इन बातों का रखना होगा ख्याल
नैनी को नौकरी के लिए 96 घंटे में से 84 घंटे काम करना पड़ेगा. इसके बाद छुट्टी भी मिलेगी. नैनी को बच्चों के लिए शेफ, हाउसकीपर और प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ सामंज्य बनाकर चलना पड़ेगा. नैनी की ही जिम्मेदारी होगी कि बच्चों के कपड़े का ध्यान रखे. उनके खिलौनों और प्ले ग्राउंड का ध्यान रखे.

इसे भी पढ़ें- Sikkim Floods: सिक्किम में बादल फटने के बाद मची तबाही, 23 जवान लापता

रामास्वामी परिवार ने रखी है ये शर्त
बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक विज्ञापन में ग्राहक का नाम नहीं सार्वजनिक किया गया है लेकिन यह साफ है कि विज्ञापन विवेक रामास्वामी ने दिया है. विवेक रामास्वामी प्रवक्ता ट्रिसिया मैकलॉघलिन ने पहले समाचार पोर्टल को बताया था कि परिवार लिव-इन नैनी के साथ नहीं रहना चाहता है.

क्या ट्रंप के उत्तराधिकारी साबित होंगे विवेक रामास्वामी?
विवेक रामास्वामी 2024 के चुनावों में जो बाइडेन का सामना करने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ सबसे आगे हैं. भारतीय मूल के रिपब्लिकन उम्मीदवार को एक बार टाइम मैगजीन ने ट्रम्प के उत्तराधिकारी के तौर पर फीचर किया था. 23 अगस्त को हुई अपनी पहली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की पहली बहस में लोगों को लुभाने में वे कामयाब रहे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Vivek Ramaswamy Is Offering Rs 80 Lakh For Nanny news hit Internet
Short Title
नैनी तलाश रहे विवेक रामास्वामी, 80 लाख रुपये देंगे सैलरी, पैकेज सुन हैरान लोग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अपने बच्चों के साथ विवेक रामास्वामी.
Caption

अपने बच्चों के साथ विवेक रामास्वामी.

Date updated
Date published
Home Title

नैनी तलाश रहे विवेक रामास्वामी, 80 लाख रुपये देंगे सैलरी, पैकेज सुन हैरान लोग
 

Word Count
332