डीएनए हिंदी: Maruti Suzuki Viral Video- यदि आप कहीं जा रहे हैं और कोई कार आपकी राह में गलत तरीके से ऐसे खड़ी हुई है कि आपकी कार पार नहीं हो पाएगी तो आप क्या करेंगे? शायद आप वापस मुड़ेंगे और दूसरा रास्ता पकड़ लेंगे या फिर नीचे उतरकर रास्ते में खड़ी कार के मालिक की तलाश करेंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार मालिक ने रास्ते में खड़ी कार के साथ अलग ही काम किया. इस शख्स ने रास्ते में गलत तरीके से पार्क की गई मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) कार को अपनी ताकत दिखाते हुए एकतरफ कर दिया. यह सुनकर शायद आप भी हैरान रह गए होंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरी बात.

पढ़ें- Viral Railway Video: रेलवे स्टेशन पर यात्री से टीटीई ने की मारपीट, नाराज लोग बोले 'TTE हैं या गुंडे'

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

इंस्टाग्राम पर Multiwheels नाम के इंस्टा हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें दो युवक अपनी एसयूवी गाड़ी से एक तंग गली से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक वैगनआर गलत तरीके से पार्क करके खड़ी की गई थी. वैगनआर इस तरीके से खड़ी थी कि युवकों की एसयूवी पार नहीं जा सकती थी. एसयूवी कार में को-ड्राइवर सीट पर बैठे शख्स ने अपने साथी से कहा कि यहां से एसयूवी का निकलना नामुमिकन है. उसने अपने साथी को पतली जगह में से गाड़ी पार निकालने की कोशिश नहीं करने की सलाह दी. ड्राइविंग सीट पर बैठे बॉडीबिल्डर टाइप के सरदार युवक ने दूसरा ही काम किया. वह एसयूवी से नीचे उतरा. इसके बाद वैगनआर के पास जाकर मुंह घुमाकर खड़ा हुआ. फिर उसने जो किया, वो देखकर शायद आपकी सीटी बज जाएगी. उस युवक ने झुककर वैगनआर के नीचे हाथ फंसाए और उसे एकतरफ से ऊंचा उठा लिया. इसके बाद उसने कार को ऐसे एकतरफ खिसका दिया मानो वो फूल से बनी हुई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MULTI WHEELS (@multiwheelss)

9 लोगों के बराबर होता है वैगनआर का वजन

आपको बता दें कि वीडियो में युवक ने जितनी आसानी से वैगनआर को उठाकर एकतरफ खिसका दिया है, वो असल में इतना आसान नहीं है. वैगनआर बेहद भारी कार है. इस हैचबैक गाड़ी का वजन करीब 850 किलोग्राम है, जो लगभग 9 लोगों के संयुक्त वजन के बराबर है. फ्रंट व्हील ड्राइविंग होने के कारण इस कार के अगले हिस्से में ज्यादा वजन है, जहां इंजन रखा हुआ है. इसके मुकाबले पिछले हिस्से में बेहद कम वजन है. ऐसे में यह लग रहा है कि वीडियो में दिख रहा सीन रियल नहीं है बल्कि यह किसी AI Tool की मदद से क्रिएट किया गया है.

पढ़ें- कोरोना की चिंता के बीच बर्ड फ्लू का भी आया नया वायरस, चीन में H3N8 से हुई पहली इंसानी मौत

बेहद वायरल हो गया है वीडियो

यह वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. 28 मार्च को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 3.62 लाख लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि इसे 33 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर 1,200 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, सरदारजी रॉक्स. दूसरे यूजर ने वीडियो के रियल होने पर सवाल उठाते हुए पूछा, बाकी सब ठीक है, लेकिन बाइक वाला कहां गायब हो गया? तीसरे यूजर ने पूछा, क्या यह असली है? चौथे यूजर ने लिखा, जित्थे पंजाबी खड़दा, ओथे दुनिया डरदीं (जहां पंजाबी खड़ा होता है, वहां दुनिया डरती है).

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Viral Video Man lifts wrongly parked Maruti Suzuki WagonR with bare hands to make space for his SUV
Short Title
रास्ते में अड़ी हुई थी वैगनआर, इस शख्स ने किया ऐसा काम, हैरान कर देगा ये Viral V
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti Suzuki WagonR
Caption

Maruti Suzuki WagonR

Date updated
Date published
Home Title

रास्ते में अड़ी हुई थी वैगनआर, इस शख्स ने किया ऐसा काम, हैरान कर देगा ये Viral Video