Viral Photo: सरकारी संसाधनों का उपयोग करने के बदले आमतौर पर पब्लिक किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना चाहती है. आपने कई बार सरकारी चार्ज के बदले नोकझोंक होती देखी होगी. खासतौर पर पब्लिक टॉयलेट का उपयोग करने के बदले मांगे जाने वाले 5-10 रुपये हर आदमी को बेहद खलते हैं और इन्हें लेकर अमूमन सफाई कर्मचारी से तकरार ही होती दिखाई देती है. ऐसी ही एक तकरार पब्लिक टॉयलेट वर्कर के साथ एक शख्स की हो गई. इस तकरार से खफा होकर उस शख्स ने 5 रुपये का यूजर चार्ज चुकाने के बदले कर्मचारी के हाथ में ऐसी चीज थमा दी, जिसके बारे में जानकर आप कोमा में चले जाएंगे. यह वाकया थोड़ा पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो आपको हंसने पर भी मजबूर कर देगा.
पहले जान लीजिए क्या है मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में बताया गया है कि एक शख्स से पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के बदले 5 रुपये चार्ज मांगा गया. तमिलनाडु के मदुरै शहर के इस मामले में शख्स ने अपने पास 5 रुपये नहीं होने की बात कही. इसके बावजूद कर्मचारी 5 रुपये का चार्ज मांगता रहा. दावा किया जा रहा है कि इस पर उस शख्स ने 5 रुपये का चेक काटकर टॉयलेट वर्कर के हाथ में थमा दिया. साथ ही उस चेक की फोटो भी शेयर की गई है, जो मदुरै पब्लिक टॉयलेट के फेवर में क्रॉस किया गया है.
कैप्शन में लिखा 'कैशलैस इकोनॉमी'
चेक का फोटो शेयर करने वाले शख्स ने साथ में एक कैप्शन भी लिखा,'देश कैशलैस इकोनॉमी की तरफ बढ़ता हुआ. तमिलनाडु के मदुरै में पब्लिक टॉयलेट यूज करने के लिए 5 रुपये का चेक काटकर पेमेंट किया.' यह मामला उस समय का बताया गया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अचानक नोटबंदी की घोषणा कर दी थी और उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए गए थे.
तंज के तौर पर काटा गया है चेक
इस फोटो पर बहुत सारे लोगों ने कमेंट किया है. यह फोटो सरकार के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की कवायद पर तंज वाले मीम (Meme) जैसा लग रहा है. एक शख्स ने 8 नवंबर, 2015 को हुई नोटबंदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि हम पहले ही पिछले साल 8 नवंबर को कैशलैस हो चुके हैं. दूसरे यूजर ने लिखा,'हाइट ऑफ कैशलैस इकोनॉमी'. ऐसे ही अलग-अलग तरह से लोगों ने अपने रिएक्शन साझा किए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पब्लिक टॉयलेट यूज करने पर मांगा चार्ज, बदले में जो मिला, जानकर कोमा में चले जाएंगे