डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेट वायरल होता है जिसे देख कभी कोई अचानक भावुक हो जाता है तो कभी लोग हंसते हंसते लोटपोट हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल के दिनों में वायरल हो रहे एक वीडियो के साथ हुआ है. एक लड़की एक भारी ट्रे टेबल को खिसकाने की कोशिश करती है लेकिन वह ऐसा कुछ नहीं कर पाती है और गिर जाती है. यह वीडियो लोगों को काफी फनी लगा है और इस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की पास में रखे ट्रे से भरे ट्रे टेबल को हिलाने का और खिसकाने का प्रयास करती है. लड़की अपनी पूरी ताकत लगाती है लेकिन फिर भी वह उस ट्रे टेबल को खींच नहीं पाती है. लड़की अपने हाथों के साथ ही अपने पैरों का भी इस्तेमाल करती दिखी लेकिन फिर भी जब वह ऐसा न कर सकी.
शिवराज सिंह चौहान संग बैठकर चोर ने उड़ाई दावत, सीएम ने थपथपाई पीठ, पुलिस-प्रशासन की हुई किरकिरी
Just one question. Why? 😂 pic.twitter.com/viKkkDCuS3
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 17, 2023
रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुंची गाय, माला पहनाकर हुआ VIP गेस्ट का स्वागत
आखिरी में लड़की ने पूरी ट्रे टेबल को एक साथ खींचा और एक झटके में उस लड़की की लंबाई से लंबी ट्रे टेबल उस लड़की पर ही गिर गई. इस मामले में लड़की की हरकतों को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. लोगों ने ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों ने खूब रिएक्शंस दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
लड़की का दिमाग देख चक्कर में पड़े लोग, वीडियो में की ऐसी हरकत कि नहीं रोक पाएंगे हंसी