डीएनए हिंदी: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, यह कहावत राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर में देखने को मिली. यहां बरसाती नाले के ऊपर रखे पत्थर के टूटने से 5 लोग नाले में गिर गए. वहीं बाइक भी उनके ऊपर गिर गई लेकिन अंत में उनकी जान बच गई. गौरतलब है कि हादसे के दौरान ये सभी लोग आपस में निश्चिंत होकर बातचीत कर रहे थे.
दरअसल, जैसलमेर मे एक बरसाती नाले के ऊपर रखी पट्टी धंसने से पांच युवक नीचे दब गए. इतना ही नहीं वहां खड़ी एक बाइक नाले में गिरे उन पांच लोगों के ऊपर गिर गई. वहीं सबसे अच्छी बात यह रही कि नाला सूखा था और इसके चलते किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ. नाले में गिरे पांचों लोगों को हल्की चोटें ही आईं. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक बात करते-करते अचानक जमीन में जाते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जैसलमेर के बाबा बावड़ी में मुख्य सड़क पर श्रवण चौधरी नाम के एक व्यक्ति की टायर पंचर की दुकान है. दुकान के बाहर से ही यह पुराना बरसाती नाला गुजरता है. नाले को ऊपर से पत्थर की पट्टियों से ढका गया है. हादसे के दौरान बोलेरो सवार दो युवक गाड़ी का पंचर सही करवाने आए.
बरसाती नाले के ऊपर रखे पत्थर के टूटने से देखते ही देखते जमीन में समा गए 5 युवक pic.twitter.com/fbMiiW0mhu
— Krishna Bajpai (@imkrishnaIND) April 13, 2022
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War से भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा बड़ा नुकसान, GDP में आएगी गिरावट
इसके बाद वहां मौजूद एक युवक बैठककर पंचर निकालने लगा और बाकी के चार लोग खड़े होकर बात करने लगे. नाले पर एक बाइक, टायर और अन्य औजार रखे थे. इस दौरान अचानक नाले की पट्टी टूट गई. देखते ही देखते पांचों युवक बाइक सहित नाले में गिर गए.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: अभी और रुलाएंगे ईंधन के दाम! जनता को महंगाई देगी कई बड़े झटके
- Log in to post comments