डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के नैनीताल का एक युवक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में युवक एक जिंदा को सांप को चबा लेता है और उसके टुकड़े-टुकड़े कर देता है. वीडियो में दिखता है कि लोग उसे बार-बार मना भी कर रहे हैं लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया. जब यह मामला वन विभाग के सामने आया तो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. वन विभाग यह पता करने की कोशिश कर रहा है कि आखिर उसने यह क्यों किया.
बताया जा रहा है कि शख्स का यह वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लाल कुआं का है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक आइसक्रीम की ट्रॉली के पास बैठा हुआ है और उसके हाथ में सांप है और अचानक वह उस सांप को खाने के लिए टूट पड़ता है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस घटना को लेकर डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) संदीप कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ जीवित सांप को चबाने के आरोप में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. अधिकारी यह समझने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि आखिर उसने सांप को ऐसे बुरी तरह क्यों चबाया.
वहीं इस मामले में गौला रेंज नैनीताल के वन रेंज अधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने कहा, “लाल कुआं पुलिस ने सोमवार को उसे पकड़ लिया और उसे हमारे हवाले कर दिया. उसके पास कोई आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र नहीं है." स्थानीय लोगों के अनुसार वीडियो वाली यह घटना 18 मई की है.
अचानक निकल आया था सांप
जानकारी के मुताबिक उस दिन नैनीताल जिले के लाल कुआं इलाके में नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा था. इस दौरान वहां एक सांप निकल आया, जिसे आरोपी पकड़कर पास में ही अपने आइसक्रीम के ठेले पर ले गया और जिंदा ही चबा डाला. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हैवान की तरह जिंदा सांप को चबा गया था ये शख्स, वीडियो वायरल होने पर हुआ गिरफ्तार