Viral News in Hindi: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 'पति, पत्नी और वो' मामले को उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने ऐसे समाधान कराया कि जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. पुलिस थाने पहुंची पत्नी की पति के दूसरी महिला से संबंध रखने और शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत पुलिस ने अनूठे ढंग से हल करा दी, जिसे देखकर ऐसे लगा कि मानो दोनों की दोबारा शादी हो गई है. पुलिस ने थाने में ही बुलाकर दोनों की काउंसिलिंग कराई. थोड़े समझाने के बाद दोनों को सही-गलत समझ में आया और पति-पत्नी फिर से साथ रहने को राजी हो गए. इसके बाद पुलिस ने थाने में ही माला मंगाई और दोनों को इस अंदाज में एक-दूसरे को पहनाने के लिए कहा मानो कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज कर रहे हैं. इसके बाद पति-पत्नी ने एक-दूसरे को मिठाई खाई और फिर साथ चले गए.

पति की हरकतों से नाराज होकर मायके में रह रही थी पत्नी
कानपुर नगर के थाना स्वरूप नगर इलाके में सरोज नाम की महिला की अपनी पति राजेश से पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी. सरोज ने राजेश को किसी दूसरी महिला से ऑनलाइन बातचीत करते हुए पकड़ा था. उसे पति का इस महिला के साथ अफेयर होने का शक था. राजेश पर उसने शादी के बाद शराब पीने का आदी होने और मना करने पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. सरोज इसी कारण पिछले दो साल से राजेश से अलग होकर अपने मायके में रह रही थी. सरोज ने राजेश की शिकायत स्वरूप नगर थाने में भी की थी.

पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में कराई काउंसिलिंग
पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाकर उनकी काउंसिलिंग कराई. पति ने अपनी गलतियां मानी तो पत्नी ने भी कई बातें आगे नहीं करने का वादा किया. काउंसलर्स ने पति-पत्नी को आपसी रिश्ते मजबूत बनाने के टिप्स बताए. साथ ही पति की सख्ती के साथ आगे से अपनी पत्नी से गलत व्यवहार नहीं करने की चेतावनी भी दी गई.

थाने में दोनों ने पहनाई एक-दूसरे को माला
परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच आपसी समझौता होने के बाद विवाद सुलझने की खुशी में पुलिस ने मिठाई मंगाई. पति-पत्नी ने सौहार्दपूर्ण माहौल में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने रिश्ते को नया मौका देने का फैसला किया. इसके बाद पुलिस ने पहले से ही मंगाकर रखी हुई मालाएं दोनों के हाथों में थमाई और उन्हें एक-दूसरे को पहनाने के लिए कहा. इससे थाने का माहौल मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर जैसा हो गया. यह अनूठा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें

Url Title
Uttar Pradesh Viral News UP police find amazing solution in husband wife fight over extra martial affair in kanpur read viral news in hindi
Short Title
पति, पत्नी और वो... केस में पुलिस ने कराया गजब समझौता, शिकायत कर रही बीवी से करा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kanpur के थाना स्वरूप नगर में पति की शिकायत लेकर पहुंची पत्नी का अनूठे अंदाज में कराया पुलिस ने समझौता.
Caption

Kanpur के थाना स्वरूप नगर में पति की शिकायत लेकर पहुंची पत्नी का अनूठे अंदाज में कराया पुलिस ने समझौता.

Date updated
Date published
Home Title

पति, पत्नी और वो... केस में पुलिस ने कराया गजब समझौता, शिकायत कर रही बीवी से करा दिया ऐसा काम

Word Count
442
Author Type
Author