डीएनए हिंदी: हद से ज्यादा प्यार भी रिश्तों में जानलेवा साबित हो जाता है. एक पति अपनी पत्नी से इतना प्यार करता था कि जब पत्नी ने मायके से लौटने से इनकार कर दिया तो शख्स ने गम में खुदकुशी कर ली. करवाचौथ पर पति इस उम्मीद में था कि उसकी पत्नी लौट आएगी, जब वह नहीं आई तो 24 साल के एक युवक ने खुदकुशी कर ली.
प्रमोद कुमार नाम का यह युवक बरेली जिले से भुता थाना क्षेत्र के गुगा गांव में रहता था. बुधवार रात इस शख्स ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. जान गंवाने की वजह अब सामने आई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
करवाचौथ पर नहीं आई पत्नी तो दे दी जान
प्रमोद के दादा बाबूराम में बताया कि उसकी पत्नी प्रीती दो महीने पहले अपने मायके गई थी. बुधवार को करवा चौथ पर प्रीति के घर लौटने को लेकर मृतक का अपनी सास के साथ फोन पर झगड़ा हुआ था. प्रमोद पत्नी के घर न आने की वजह से दुखी था. रात में ही गमगीन होकर उसने खुदकुशी कर ली.
इसे भी पढ़ें- सांप की तस्करी में बुरे फंसे एल्विश यादव, क्या हैं इससे जुड़े नियम-कानून?
फांसी से फंदे से लटक गया शख्स
बाबूराम ने बताया कि गुरुवार सुबह परिजनों ने प्रमोद के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे से लटका हुआ मिला. बुधवार को ही करवाचौथ था. इस दिन हिंदू महिलाएं अपने पतियों की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए निराजल व्रत रखती हैं. यह त्योहार प्रीती के लिए उम्रभर की मायूसी देकर गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
करवाचौथ पर नहीं आई पत्नी, गम में पति ने कर ली खुदकुशी