डीएनए हिंदीः न्यूयॉर्क से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अल्बैनी सिटी कोर्ट (Albany City Court) में सुनवाई के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी. State Capitol से 4 लोगों को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट रूम में सुनवाई की जा रही थी. इसी बीच यहां सैकड़ों की संख्या में घिनौने कॉकरोच रेंगते हुए नजर आए. 

इधर, बहस के दौरान जैसे ही लोगों की नजर कॉकरोच पर पड़ी, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. नतीजा ये हुआ कि कोर्ट की सुनवाई रोकनी पड़ी. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कोर्ट रूम में एक साथ इतने सारे कॉकरोच कहां से आए होंगे? बता दें कि इस सवाल का जवाब आपको हैरान कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Video: रास्ते में चलते समय फोन चला रहा था शख्स, मिल गया जिंदगी भर का सबक  

दरअसल, कोर्ट रूम में एक साथ इतने सारे कॉकरोच के आ जाने की बात किसी को हजम नहीं हो पा रही थी जिसके चलते इसे लेकर जांच टीम बैठाई गई. इस दौरान जो सच सामने आया, उसे जानकर हर कोई दंग रह गया. 

जांच में पता चला कि ये सब कुछ जान-बूझकर किया गया था. सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने ऑडियंस में बैठी एक महिला को प्लास्टिक के कंटेनर से कॉकरोच को आजाद करते हुए देखा था. 

ये भी पढ़ें- Sex Video में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने उतारा मौते के घाट! अब साधी चुप्पी

इसके बाद 34 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही महिला पर सरकारी काम-काज में बाधा डालने और सबूत-गवाहों को टेम्पर करने का भी चार्ज लगाया गया है.

फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. कोर्ट प्रशासन के दफ्तर की ओर से जारी किए गए बयान में इसे आपराधिक व्यवहार कहा गया है.                 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
united states hundreds of cockroaches released in albany courtroom during hearing
Short Title
सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में अचानक आ गए सैकड़ों Cockroach, रोकनी पड़ी बहस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में अचानक आ गए सैकड़ों Cockroach,  रोकनी पड़ी बहस