Viral News: किसी बच्चे के पैदा होने के लिए जल्द ही महिला की जरूरत नहीं होगी. मर्द ही खुद बच्चे पैदा करेंगे. सुनने में नामुमकिन से लगने वाले इस काम को चीनी वैज्ञानिकों ने मुमकिन बनाने का दावा किया है. चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि दो पुरुष बिना किसी महिला की मदद के बच्चा पैदा कर पाएं, इस प्रयोग के पहले चरण में उन्होंने सफलता हासिल कर ली है. हमेशा अजब-गजब प्रयोग करने वाले चीनी वैज्ञानिकों के इस दावे को हैरानी से देखा जा रहा है, लेकिन यदि यह सही पाया गया तो इंसानी जीवनचर्या में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.

चूहों पर सफल हो गया है प्रयोग
चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अपने प्रयोग के पहले चरण में वे सफल हो गए हैं. यह पहला चरण नर चूहों में बिना मादा चूहे की मदद के बच्चा पैदा करने का था. चीनी एकेडमी ऑफ साइंसेज (CAS) के आणविक जीव विज्ञानी झी कुन ली की अगुआई वाले चीनी रिसर्चर्स की टीम ने यह दावा किया है. उनका कहना है कि मील का पत्थर जैसी यह सफलता स्टेम सेल इंजीनियरिंग के उपयोग से हासिल की गई है. चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि दो नर चूहों के स्टेम सेल से अंडाणु बनाकर उसका नर स्पर्म से संसर्ग कराकर बच्चा पैदा किया गया. यह चूहे का बच्चा पूरी तरह विकसित था और सही तरीके से जवान भी हुआ है. 

जापान में भी हो चुका है ऐसा प्रयोग सफल
चीन से पहले जापानी रिसर्चर्स ने भी नर चूहों से चूहे के बच्चे को पैदा करने में सफलता हासिल की थी. यह सफलता 2023 में मिली थी. हालांकि वह चूहा ज्यादा समय जिंदा नहीं रह सका था. अब चीनी वैज्ञानिकों ने इस प्रयोग में पूरी तरह सफलता का दावा किया है. 

स्वस्थ चूहा पर प्रजनन में नाकाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी वैज्ञानिकों ने जो दावा किया है, उस प्रयोग की सफलता में भी एक कमी सामने आई है. दरअसल चीनी वैज्ञानिकों के प्रयोग में पैदा हुआ चूहा पूरी तरह स्वस्थ है और जवान भी हुआ है, लेकिन इस चूहे में प्रजनन क्षमता नहीं है यानी यह दूसरे चूहे को पैदा नहीं कर सकता है. इसके अलावा उसकी सेहत बाकी चूहों की तुलना में ज्यादा अच्छी है.

क्या चूहों की तरह इंसान भी होंगे ऐसे पैदा?
पुरुषों के जरिये बिना जैविक मां के बच्चा पैदा करने के भी प्रयोग होते रहे हैं. पुरुष स्टेम सेल से अंडाणु तैयार करने की कोशिश सफल नहीं हुई है. ऐसे में अभी इस प्रक्रिया से इंसानों का जन्म थोड़ी दूर की कौड़ी है. खास बात ये है कि चूहों में भी यह प्रयोग सफल होने पर 90% भ्रूण जीवित नहीं रहे थे. चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि इस तकनीक का मनुष्यों पर प्रयोग होने से पहले इसकी सफलता दर बहुत अच्छी होने का इंतजार करना होगा. इसके लिए आनुवांशिक मानसिक विकारों को समझने की कोशिश चल रही है. इसके बावजूद चीनी वैज्ञानिकों के प्रयोग को आनुवांशिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
two men have baby without mating with woman know chinese scientists incredible experiment about pregnancy read Viral News in Hindi
Short Title
Viral News: मर्द खुद पैदा करेंगे बच्चे? चीनी वैज्ञानिकों ने ये क्या प्रयोग कर डा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Father Son Photo
Date updated
Date published
Home Title

Viral News: मर्द खुद पैदा करेंगे बच्चे? चीनी वैज्ञानिकों ने ये क्या प्रयोग कर डाला

Word Count
523
Author Type
Author