डीएनए हिंदी: बिहार से एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाली खबरें आती हैं. कभी वहां के जुगाड़ हैरान करते हैं तो कभी वहां के लोगों के कारनामे. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रेन का असिस्टेंट लोको पायलट नशे में धुत है.
मामला समस्तीपुर का है यहां एक लोकल ट्रेन के असिस्टेंट ड्राइवर को शराब की ऐसी तलब लगी कि वह ट्रेन को स्टेशन पर खड़ करके पीने के लिए निकल गया. ड्राइवर की इस हरकत की वजह से ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही. यात्री बैठे-बैठे परेशान होते रहे किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि आखिर ट्रेन रुकी क्यों है. काफी देर इंतजार के बाद यात्रियों ने हंगामा किया. इसके बाद जीआरपी ने ड्राइवर का पता लगाया को देखा कि वह नशे में था.
यह भी पढ़ें: मां को दुल्हन बने देखकर ऐसा था इस छोटे से बच्चे का रिएक्शन, दिल छूने वाला Video हुआ Viral
वह नशे में इतना चूर था कि सड़क पर लेटा हुआ था. उसे वहां से उठाकर लाया गया और ट्रेन को दूसरे ड्राइवर के साथ रवाना किया गया. यह घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है. इस मामले में अब रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. अग्रवाल ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद रेलवे कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Motivational Story: सब्जी बेचने वाला बना जज, कहानी कर देगी इंस्पायर
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
VIDEO: ट्रेन रोककर शराब पीने गया ड्राइवर, पकड़ा गया तो ऐसा था हाल