Viral Funny Video: एक नवजात बच्चा अपने घर के लिविंग रूम में एक कलश में रखी अपने नाना की अस्थियों और राख को खा गया. उसकी मां यह देखकर सदमे में आ गई. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की नताशा एम्नी यह देखकर बोलीं कि मेरा बेटा मेरे पापा को खा गया है. दरअसल नताशा अपने नवजात बच्चे को लिविंग रूम में छोड़कर कुछ पल के लिए बाहर गई थीं. जब वे वापस लौटीं तो देखा कि उनका एक साल का बेटा कोह उनके स्वर्गीय पिता के अंतिम संस्कार की राख में लिपटा हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी अपलोड किया है, जो बेहद वायरल हो रहा है. 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
इस घटना से सदमे में आई महिला ने जो वीडियो अपलोड किया है, उसमें उसका बेट कोह पूरी तरह राख में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. यह देखकर उन्माद में नताशा बार-बार कह रही हैं,'मेरे पापा को खा लिया.' इस बात से अंजान नवजात पूरे कमरे में इधर से उधर घूम रहा है और अपने कपड़ों और फर्नीचर पर राख लगा रहा है. नताशा के मुताबिक, यह कलश उसके बेटे की पहुंच से दूर था, क्योंकि वह टॉप शेल्फ पर रखा था. लेकिन बच्चे ने किसी तरह उसे उतार लिया और फिर अपने नाना की अस्थियों को खा लिया.' नताशा को खुला हुआ कलश और राख में लिपटे बेटे को दिखाते हुए वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है,'ओह मेरे भगवान. मेरे बेटे ने मेरे पापा को खा लिया. मेरे बेटे ने मेरे पापा की राख खा ली.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fratshows (@fratshows)

'अब मेरे बेटे से मिल लिए मेरे पिता'
शुरुआत में इस घटना से अचंभे में पड़ी मां ने बाद में कहा,'मेरे दिवंगत पिता ने इस स्थिति में हास्य देखा होगा. वे कभी उससे (नाती से) नहीं मिले, लेकिन अब इस तरह दोनों की मुलाकात हो गई.' नताशा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जहां उसे कई हजार लोग देख चुके हैं. कुछ यूजर्स ने इस घटना को 'अप्रैल फूल' बनाने की कोशिश बताया तो नताशा ने स्पष्ट किया कि यह वास्तव में हुई घटना है और वह अब भी यह सोच रही है कि क्या हुआ है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Toddler accidentally eats grandfather ashes leaves mother shocked in Britain video goes viral on social media watch viral video
Short Title
'मेरा बेटा मेरे पापा को खा गया' नवजात शिशु ने ऐसा क्या किया, जो मां को कहनी पड़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Funny Video
Date updated
Date published
Home Title

'मेरा बेटा मेरे पापा को खा गया' नवजात शिशु ने ऐसा क्या किया, जो मां को कहनी पड़ी ऐसी बात, जानकर हंसने लगेंगे आप

Word Count
395
Author Type
Author