चाहे वो चोरी की वारदातें हों या फिर लूट. दुनिया में कई मामले ऐसे हुए हैं, जिन्होंने तमाम सुनने वालों को हैरत में डाला है. ऐसा ही एक मामला यूके के ब्लेनहेम पैलेस का भी है. यहां हथौड़े से लैस चोरों ने सिर्फ 5 मिनट में 2.8 मिलियन पाउंड के सोने से बने टॉयलेट पर हाथ साफ़ कर तो लिया, लेकिन बाद में पकड़े गए.

मामला कोर्ट में है. जहां इसकी सुनवाई जारी है. सुनवाई के दौरान ऐसी कई बातें सामने आई हैं जिन्होंने वकीलों के अलावा जज तक के कान खड़े कर दिए हैं. सवाल यही हो रहा है कि क्या कोई इस अंदाज में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता है? 

बता दें कि सितंबर 2019 में चुराया गया यह शौचालय इतालवी कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन की कलाकृति है.  जो ब्लेनहेम पैलेस - ऑक्सफ़ोर्डशायर के कंट्री हाउस में प्रदर्शनी के दौरान पूरी तरह से काम कर रहा था. रोचक यह है कि, ये वही स्थान है जहां 1874 में विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था.

अभियोजन पक्ष ने ऑक्सफ़ोर्ड क्राउन कोर्ट को बताया कि 'अमेरिका' नाम के 18 कैरेट के सोने के शौचालय का वजन लगभग 98 किलोग्राम था, और इसका बीमा $6 मिलियन (£4.75 मिलियन) में कराया गया था.

माना जाता है कि जिस वक़्त चोरी हुई, उस समय सोने की कीमत लगभग 2.8 मिलियन पाउंड या 30 करोड़ 78 लाख रूपये थी. मामले में ऑक्सफ़ोर्ड के 39 वर्षीय माइकल जोन्स को अभियुक्त बनाया गया है, जिसने 14 सितंबर 2019 को कलाकृति चुराने के मामले में जनवरी में खुद को निर्दोष बताया था.

वहीं बर्कशायर और पश्चिम लंदन के दो अन्य लोगों ने भी घटना में शामिल होने से इंकार किया है. यह दलील भी कोर्ट के सामने रखी गई कि जब 2019 में ये चोरी हुई तो चोरों ने हथौड़े घटनास्थल पर ही छोड़ दिए गए थे. 

चोरी के इस अनोखे मामले की सुनवाई में शामिल प्रॉसिक्यूटर जूलियन क्रिस्टोफर केसी ने कहा है कि छापे के कुछ दिनों के भीतर, दो लोग चोरी किए गए सोने के लिए कोडवर्ड के रूप में 'कार' का इस्तेमाल कर रहे थे. जिन्होंने चोरी का सोना बेचने के लिए एक जौहरी से संपर्क किया था.

जूलियन क्रिस्टोफर केसी के अनुसार,'चोरी की योजना सावधानी  पूर्वक बनाई गई थी और इसे तेजी से अंजाम दिया गया.' सुनवाई में उन्होंने ये भी कहा कि, ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों की कुल संख्या 5 थी. वारदात वाले दिन ये लोग चोरी की 2 गाड़ियों को लेकर ब्लेनहेम पैलेस पहुंचे और घटना को अंजाम दिया.

कोर्ट में बताया ये भी गया कि सिर्फ 5 मिनट चोर मौके पर रुके थे जहां हथौड़ों की मदद से इन्होंने 'अमेरिका' को उखाड़ फेंका और उसे कार में रखकर चलते बने. 

कोर्ट के मुताबिक, 'कलाकृति कभी बरामद नहीं हुई. शायद ऐसा इसलिए हुआ हो क्योंकि चोरों ने सोने से बने हुए टॉयलेट को तोड़कर उसे छोटे छोटे हिस्सों में विभाजित कर लिया जो कभी बरामद नहीं किया गया.  माना जा रहा है कि सारा सोना चोरों ने बेच दिया.

जैसा कि हम बता चुके हैं इस मामले की सुनवाई जारी है. इसलिए कहा यही जा रहा है कि आगे जब भी कोर्ट में यह मामला आएगा, ऐसी तमाम बातें आएंगी जो स्वतः इस बात की तस्दीख कर देंगी कि अमेरिका को उखाड़ कर उसके टुकड़े-टुकड़े करने की ये साजिश अपने आप में ऐतिहासिक थी.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Thieves stole gold toilet at Blenheim Palace in 5 minutes court hears The 18 carat gold toilet titled America made by Italian artist Maurizio Cattelan
Short Title
हथौड़े की मदद से 5 मिनट में चोरों ने कुछ ऐसे लूट लिया 30 करोड़ का 'अमेरिका!'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चोरों ने जिस तरह सोने के टॉयलेट पर हाथ साफ़ किया, अदालत भी हैरत में है
Date updated
Date published
Home Title

हथौड़े की मदद से 5 मिनट में चोरों ने लूट लिया 30 करोड़ का 'अमेरिका,' जानें क्या था मामला?   

Word Count
578
Author Type
Author