डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह पर SUV चढ़ाने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महाराष्ट्र पुलिस के डीएसपी की अगुवाई में एक SIT गठित की गई थी, जिसने अश्वजीत कायकवाड़, रोमिल और उसके एक साथी को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी अश्वजीत महाराष्ट्र के एक सीनियर ब्यूरोक्रेट का बेटा है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) महेश पाटिल ने ने कहा है कि आरोपी अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पटेल और सागर शेडगे गिरफ्तार हुए हैं. महेश पाटिल ने कहा, 'तीनों आरोपियों को रात आठ बजकर 50 मिनट पर गिरफ्तार किया गया. घटना में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक लैंडरोवर को जब्त कर लिया गया है. कासारवडवली पुलिस आगे की जांच कर रही है.'

इसे भी पढ़ें- क्या है कोविड का नया वेरिएंट JN.1, क्या हैं लक्षण, कैसे करें बचाव? एक्सपर्ट से जानिए सबकुछ

बॉयफ्रैंड से मिलने गई थीं प्रिया, तभी हुआ हमला
पुलिस के मुताबिक घोड़बंदर मार्ग पर एक होटल के निकट 11 दिसंबर को यह घटना हुई थी. 26 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर प्रिया सिंह  अश्वजीत गायकवाड़ से मिलने गई थीं, तभी उनके साथ यह हादसा हो गया. प्रिया सिंह की शिकायत के मुताबिक, वह होटल में अश्वजीत गायकवाड से मिलने गई थी और इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

इसे भी पढ़ें- Diseases Spread by Rats: चूहों से फैलती है ये खतरनाक बीमारी, जानें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय

कैसे आरोपियों ने कुचला, बयां की दर्दनाक कहानी 
प्रिया सिंह ने दावा किया कि जब वह आरोपी की कार में से अपना सामान लेकर जाने लगीं, तभी गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिससे वह गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ और दो अन्य के खिलाफ IPC की धारा 323 और 279 के तहत केस दर्ज किया गया है. धारा 323 जानबूझकर चोट पहुंचाने और धारा 279 लापरवाही से वाहन गाड़ी चलाने पर लगाई जाती है. कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. (इनपुट: भाषा)

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Thane Runover Case Priya Singh SIT Arrests Main Accused Ashwajit Gaikwad With 2 Others Vehicle Seized
Short Title
प्रिया सिंह पर चढ़ाई थी कार, SIT ने धर दबोचे आरोपी, लैंड रोवर भी जब्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अश्वजीत और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्वजीत.
Caption

अश्वजीत और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्वजीत.

Date updated
Date published
Home Title

प्रिया सिंह पर चढ़ाई थी कार, SIT ने विश्वजीत को धर दबोचा, लैंड रोवर भी जब्त

Word Count
372