डीएनए हिंदी: थाइलैंड में एक गर्भवती महिला ने अपने 12 दोस्तों को साइनाइड देकर मौत के घाट उतार दिया. महिला के हत्या करने का पैटर्न हर हत्या में, एक जैसा रहा है. महिला का नाम सारात रंगसिवुथापॉर्न है. उसके एक दोस्त की मौत हुई तब जाकर पुलिस को शक हुआ कि इस हत्या में इसी महिला का हाथ है. 

सारात अपने दोस्त सिरिपोर्न खानवोंग की मौत के बाद संदेह के घेरे में आ गई थी. 14 अप्रैल को, Thailand रंगसिवुथापॉर्न, सिरिपोर्न खानवोंग के साथ रत्चबुरी ट्रिप पर गई थी. उसने यहीं एक नदी के किनारे बौद्ध संरक्षण अनुष्ठान में भाग लिया था.

इसे भी पढ़ें- पिंजरे में कैद पंक्षियों को खरीदकर कराया आजाद, नेकदिली की तारीफ कर रहे लोग, VIDEO वायरल

कैसे सीरियल किलर की हुई पहचान?

उसकी सहेली अनुष्ठान के दौरान ही गिर पड़ी और नदी के किनारे उसकी मौत हो गई. ऑटोप्सी के नतीजों ने साफ किया कि महिला की मौत साइनाइड की वजह से हुई है. जहर की वजह से हृदयगति रुक गई और लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जब वह मिली तो उसका फोन, पैसा और बैग गायब था.

3 साल में 11 लोगों को मौत के घाट उतार चुकी है महिला

जांच के दौरान, पुलिस को शक है कि इस महिला ने अपने एक पूर्व प्रेमी सहित 11 अन्य लोगों की हत्या की थी. पुलिस ने कहा कि 33 से 44 वर्ष की आयु के सभी पीड़ितों की मृत्यु दिसंबर 2020 और अप्रैल 2023 के बीच हुई थी.


साइनाइड देकर करती थी कत्ल

पुलिस का कहना है कि सभी पीड़ितों की मृत्यु जहर देने से या हार्ट अटैक से हुई थी. ज्यादातर लोगों को वह साइनाइड देकर मारती थी. पुलिस ने कहा कि पीड़ितों के रिश्तेदारों ने भी गहने और नकदी गायब होने की शिकायत की थी.

पुलिस को शक इसलिए भी है कि हत्या का पैटर्न एक जैसा है. मौत के कई महीनों बाद लाशों में साइनाइड पाया जा सकता है. जहर शरीर की ऑक्सीजन की कोशिकाओं कैद रखता है, जिसकी वजह से हार्ट अटैक हो जाता है. जहर खाने के बाद शुरुआती लक्षण चक्कर, सांस लेने में तकलीफ और उल्टी है.

इसे भी पढ़ें- पंजाब में शुरू भिंडरावाले चैप्टर 2, खालिस्तान को मिला ISI बैकअप, देश के लिए कैसे संकट बना अमृतपाल, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता आर्कयॉन क्रैथोंग ने AFP से बातचीत में कहा कि को बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि हत्याओं के पीछे पैसे का हाथ था. महिला ने पुलिस की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को मानने से इनकार किया है. इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, उसके वकील ने कहा कि गर्भवती महिला इन आरोपों के बाद कई घंटों तक पुलिस हिरासत में रहने के दौरान तनाव में रही.

क्राइम सप्रेशन डिवीजन के प्रमुख, पुलिस मेजर-जनरल मोंट्री थेस्खा ने कहा, 'अगर सबूत से पता चलता है कि उसने अन्य हत्याएं की हैं, महिला को सीरियल किलर ही कहा जाएगा.'

रॉयल थाई पुलिस के सहायक राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख सुराचेते हाकपर्न ने कहा कि पिछली मौतों से सबूत हासिल करना चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसी मौतों के दौरान कोई केस दर्ज नहीं हुआ था. कुछ लोगों ने सोचा कि ये मौतें प्राकृतिक वजहों से हो रही हैं. महिला के खिलाफ पुलिस छानबीन में जुटी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Thailand Woman Accused Of Murdering 12 Friends By Poisoning Them With Cyanide
Short Title
Thailand: प्रेग्नेंट महिला बनी सीरियल किलर, 12 दोस्तों की ले ली जान, जानिए क्यों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
थाइलैंड पुलिस की गिरफ्त में पुलिस.
Caption

थाइलैंड पुलिस की गिरफ्त में पुलिस. 

Date updated
Date published
Home Title

Thailand: प्रेग्नेंट महिला बनी सीरियल किलर, 12 दोस्तों की ले ली जान, जानिए क्यों किया ऐसा