Shocking Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो बेहद वायरल हो गया है, जिसमें महिला पूरी तरह नग्न होकर एयरपोर्ट पर घूमते हुए और अश्लील डांस व अन्य हरकतें करती हुई दिख रही है. अमेरिका के टेक्सास स्थित एक एयरपोर्ट के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी शुरू हो गई है, जिसमें महिला ऐसी हरकत करने से रोकने पर खुद को 'देवी वीनस' बताते हुए लोगों पर हिंसक अंदाज में हमलावर भी दिखाई दी है. महिला ने दांतों से काटकर कई लोगों को घायल कर दिया है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Woman Video) में दिख रहा है कि एक महिला अपने कपड़े उतारकर पूरी तरह नग्न हो गई है. वह इधर-उधर घूम रही है. लोगों से कुछ कह रही है. कभी अश्लील हरकत कर रही है और अश्लील डांस कर रही है. महिला सुरक्षा गार्डों पर चिल्ला रही है और उनके साथ गाली-गलौच कर रही हैं. लोगों पर पानी फेंक रही हैं और बेतहाशा नाच रही है. एक महिला यात्री उसे पहनने के लिए कोट देती है, लेकिन वह वहां से दूर होकर जोर-जोर से शोर मचाने लगती है. इसके बाद वह स्क्रीन पर अपना फोन फेंककर मार रही है. महिला ने वहां लगा एक कंप्यूटर मॉनिटर तोड़ दिया और इमरजेंसी दरवाजे के पीछे छिप गई. महिला को रोकने की कुछ लोगों ने कोशिश की तो वह हिंसक अंदाज में उनके ऊपर झपट पड़ी और दांतों से उन्हें काट लिया. यह पूरी घटना अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Texas Viral Video) की बताई जा रही है, जो वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. 

पुलिस ने कर लिया आखिर में गिरफ्तार
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह 'उन्मादी प्रकरण' सामंथा पामा नाम की महिला ने 14 मार्च को किया है. अपनी इन नग्न हरकतों के दौरान पाल्मा ने एयरपोर्ट पर एक रेस्तरां मैनेजर के सिर और चेहरे पर भी से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. रिपोर्ट में कहा गया कि महिला बार-बार खुद को 'देवी वीनस' बताते हुए इस तरह घूमना अपना अधिकार बता रही थी. पुलिस ने आखिरकार उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपनी 8 साल की बेटी के साथ यात्रा कर रही थी. उसने एरियल और पोकाहोंटस सहित कई डिज्नी राजकुमारियों जैसी पहचान रखने का दावा किया.

मानसिक बीमारी से पीड़ित है महिला?
महिला के मानसिक रूप से बीमार होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि उसने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को भी कहा कि मैंने आज अपनी दवा नहीं ली थी. हालांकि, पुलिस ने उसके मानसिक बीमार होने की पुष्टि नहीं की है, क्योंकि महिला अपनी दवा और कौन सी बीमारी से ग्रसित हैं, ये नहीं बता पाई है. फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि डलास के बेहद व्यस्त एयरपोर्ट पर महिला ने ऐसी हरकत क्यों की है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Texas Viral Video woman strips naked attacked people at texas airport video goes viral on social media watch Shocking Video
Short Title
'मैं देवी हूं' एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर नग्न घूमने लगी महिला, रोकने पर दांत से क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Texas Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

'मैं देवी हूं' एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर नग्न घूमने लगी महिला, रोकने पर दांत से काटा, जानिए कहां हुई ये अजब घटना

Word Count
548
Author Type
Author