डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार के बीच सेल्फ ड्राइविंग वाला फीचर काफी काम का होता है. यह आए दिन वायरल वीडियोज में इस फीचर को हाइलाइट किया जाता रहा है. टेस्ला ऐसी ही कार है जो कि सबसे एडवांस सेल्फ-ड्राइव फीचर के साथ आती है. कार के ज्यादातर फीचर्स के लिए ड्राइविंग सीट की आवश्यकता होती है. अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक सेल्फ ड्राइविंग टेस्ला कार के साथ मजेदार घटना हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पुलिस अधिकारी पूरी तरह असमंजस में सेल्फ-ड्राइविंग वाहन को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन कार नहीं रुक रही है. सेल्फ ड्राइविंग कार पुलिस वालों से लेकर मैनुएल कार चालकों के लिए मुसीबत बन जाती है.
POV: youre in a self driving car and the police get involded. 😂
— Lenar (@Lerpc75) April 18, 2023
By: Johnny Romano pic.twitter.com/9mE0RVXpir
कैंडिडेट ने चंदे से भरी चुनावी फीस, 10 हजार सिक्के गिनने में छूटे सबके पसीने, देखें Video
यह वीडियो जॉनी रोमानो नाम के शख्स द्वारा टिकटॉक पर शेयर किया गया था. इसमें एक पुलिस अधिकारी को कार को सड़क के किनारे रुकने का संकेत देते हुए देखा जा सकता है ताकि वह उसके पास आ सके. रोमानो को यह कहते सुना जा सकता है, "हमें खेद है. यह कार हमें चलने नहीं देगी." जॉनी और उसके साथी ने स्टेयरिंग से दूर हवा में हाथ दिखाकर संदिग्ध अधिकारी को स्थिति समझाने की कोशिश की जिसे यह देखकर अधिकारी और भी भ्रमित हो गए.
जनसुनवाई में पहुंचा किसान, कर दी ऐसी मांग, जिला कलेक्टर भी रह गए दंग
रिपोर्टों में कहा गया है कि जब अधिकारी कार की विंडो के पास पहुंचे तो आखिरकार समझ गए कि क्या हो रहा है. वो समझ गए थे कि ये सारा खेल केवल सेल्फ ड्राइविंग कार का है. क्लिप देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारी रिएक्शन भी रिकॉर्ड करना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIRAL: जब पुलिस वाले ने पकड़ी खुद से चलने वाली कार, देखें फिर वीडियो में आगे क्या हुआ