डीएनए हिंदी: ताजमहल को लेकर इन दिनों कई तरह के दावे (Taj Mahal Controversy) किए जा रहे हैं. पहले इसके कमरों को लेकर कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई, फिर जयपुर राजघराने की बेटी और बीजेपी सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) ने दावा किया कि ताजमहल जयपुर राजपरिवार की जमीन पर बना है और शाहजहां ने धोखे से इस जमीन पर कब्जा किया था. वहीं इससे पहले भी इस जगह को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रही हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको ताजमहल को लेकर उन प्रचलित कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी सालों से चली आ रही हैं.

जाटों ने भर दिया था भूसा!
कहा जाता है कि सन 1907 में भरतपुर के जाटों ने ताजमहल पर हमला बोल दिया था. इस दौरान वे सोने-चांदी की परतों से मढ़ा ताजमहल का मुख्यद्वार उखाड़कर अपने साथ ले गए थे. इसके अलावा जाटों ने ताजमहल में भूसा भरकर इसे अस्तबल बना दिया था.

ये भी पढ़ें- Wedding News: लड़की वालों ने गिराई रसगुल्ले की चाशनी तो खूब चले लात-घूंसे, बिना शादी के घर वापस लौटा दूल्हा

होना पड़ा था लूट का शिकार!
एक अन्य दावे के मुताबिक, 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी ताजमहल को निशाना बनाया गया. इस दौरान आक्रमणकारियों ने इसके अंदर जड़े हुए बेशकीमती पत्थरों जैसे लाजवर्त आदि को खोदकर निकाल लिया था.

राजा सूरजमल ने बंधवा दिए थे घोड़े!
वहीं एक वर्ग का कहना है कि भरतपुर के जाट और राजा सूरजमल ने ताजमहल में घोड़े बंधवा दिए थे. दावों की मानें तो महाराजा सूरजमल ने करीब एक महीने तक युद्ध लड़कर आगरा के किले पर फतेह हासिल की थी. इसके बाद अन्य राजाओं ने उन्हें ताजमहल को गिराने की सलाह दी थी. हालांकि, उन्होंने ऐसा ना करते हुए ताजमहल में चारा रखवा कर उसे अपने घोड़ों के लिए अस्तबल के रूप में इस्तेमाल किया. 

बता दें कि सन 1761 में करीब 30 हजार मुगल सेना को हराकर महाराजा सूरजमल ने आगरा किले पर फतेह किया था. यह प्रसंग उसी दौरान का बताया जाता है.

ये भी पढ़ें- Video: सामान लेने के बहाने दुकान पर आई आंटी ने उड़ा लिया मोबाइल, आज तक नहीं देखी होगी ऐसी हाथ की सफाई

कर्ज चुनाने के लिए होने वाली थी नीलामी!
इतना ही नहीं, कई रिपोर्ट्स में ताजमहल को बेचर कर्ज चुनाने के दावे भी किए गए हैं. कहा जाता है कि ताजमहल को बेचकर सरकार के कर्ज को चुनाने का प्लान भी बनाया गया था. इसके लिए बंगाल के तत्कालीन गवर्नर लॉर्ड विलियम बैटिंक ने ताज को नीलामी पर चढ़ा दिया. हालांकि कुछ कारणों के चलते नीलामी नहीं हो पाई और ताजमहल टूटने से बच गया. 

ये भी पढ़ें- OMG! मूंछों वाली इस राजकुमारी के प्यार में 13 लड़कों ने कर ली थी आत्महत्या, जानें क्यों कहलाती थी सुंदरता की देवी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Taj Mahal Controversy Unheard stories that tell about hindu and jat surajmal connection with it
Short Title
Taj Mahal Controversy: किसी ने भर दिया था भूसा तो किसी ने बंधवाए थे घोड़े
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit-  @ freeimages.com
Date updated
Date published
Home Title

ताजमहल में भरा भूसा और घोड़े भी बंधवाए, हिंदू राजाओं की वो कहानियां जो आपने आजतक नहीं सुनी होंगी