डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक युवक ने कार की ड्राइविंग सीट को छोड़कर खतरनाक स्टंट किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं उस युवक को ये स्टंट वीडियो अब भारी पड़ गया है क्योंकि गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. ऐसे में जल्दी ही इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है . 

सोशल मीडिया पर वायरल Stunt Video

आपको बता दें कि खतरनाक स्टंट करने वाले युवक का Stunt Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक ड्राइविंग सीट छोड़कर गाड़ी के दरवाजे पर लटक जाता है और स्टंट करने लगता है. कभी वो सीट पर पैर रखकर कार के दरवाजे पर बैठ जाता है तो कभी वो ड्राइविंग सीट छोड़कर खड़ा हो जाता है और अपने बाल संवारने लगता है. इस दौरान उसकी कार का अगला दरवाजा खुला रहता है.

जल्द हो सकती है कार्रवाई

गौरतलब है कि गाजियाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट किया, 'प्रभारी निरीक्षक इन्दिरापुरम व गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को उक्त वीडियो को तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है."

ESBEDA ने 1,690 रुपये का बेचा बैग, 20 रुपये का नहीं दिया कैरी बैग, भरना पड़ा 38 हज़ार का जुर्माना

खास बात यह है कि यह घटना गाजियाबाद के ही एलिवेटेड रोड की हैं जो कि काफी संवेदनशील जगह हैं. ऐसे में वहां पर कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी. यही कारण है कि इस शख्स को सबक सिखाने के लिए गाजियाबाद पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है. 

इस कंपनी ने शुरू किया Brain Chip का ट्रायल, कंप्यूटर की तरह काम करने लगेगा दिमाग

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Stunt Video: The youth was doing stunts leaving the driver's seat, now its difficulties may increase
Short Title
सोशल मीडिया पर Stunt Video वायरल होने से बढ़ी मुसीबत
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Stunt Video: The youth was doing stunts leaving the driver's seat, now its difficulties may increase
Date updated
Date published