डीएनए हिंदी: Trending Video- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक अनूठा वीडियो सामने आया है. एक सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर को दूसरे टीचर्स की शिकायत पर सस्पेंड किया गया. इस पर जब टीचर स्कूल छोड़कर जाने लगी तो सारे बच्चे उनसे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे. उनसे स्कूल छोड़कर ना जाने के लिए कहने लगे. अपनी टीचर के लिए बच्चों के इस प्रेम का यह भावुक करने वाला वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जो बेहद वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि आज की तारीख में अपनी टीचर के लिए स्टूडेंट्स का ऐसा लगाव देखने को मिलना बहुत ही अनूठी बात है.
दूसरी जगह अटैच कर दी गई टीचर
मथुरा के फरह ब्लॉक के रहीमपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस कुसुमलता गौतम थीं. कुसुमलता के खिलाफ उनके साथी टीचर्स ने कई आरोप लगाते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सुनील दत्त के पास शिकायत की थी. स्कूल में साफ-सफाई नहीं रहने, बच्चों की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं होने और दूसरे टीचर्स के साथ तालमेल बनाकर नहीं रखने के आरोप कुसुमलता पर थे. इस कारण बीएसए ने कुसुमलता को सस्पेंड करते हुए उन्हें मथुरा नगर क्षेत्र कार्यालय के साथ अटैच कर दिया था. सस्पेंशन पीरियड में उन्हें रोजाना नगर कार्यालय में हाजिरी लगाने के लिए कहा गया था.
स्टूडेंट मां-बाप को साथ लेकर पहुंच गए डीएम के पास
कुसुम लता के सस्पेंशन को उनके स्टूडेंट सही नहीं मान रहे थे. वे सस्पेंश वापस लेने की मांग कर रहे थे. बहुत सारे स्टूडेंट कुसुम लता का सस्पेंशन वापस लेने की मांग लेकर अपने मां-बाप के साथ जिलाधिकारी मथुरा से मिलने भी पहुंचे थे. उन्होंने अपनी टीचर पर कार्रवाई रोकने की मांग की थी. हालांकि जिलाधिकारी ने उनकी मांग नहीं मानी थी.
टीचर छोड़कर जाने लगी स्कूल तो फूट-फूटकर बिलखने लगे बच्चे
सस्पेंशन ऑर्डर को फॉलो करते हुए कुसुम लता जब हेडमिस्ट्रेस का चार्ज दूसरे टीचर को देकर जाने लगीं तो स्टूडेंट स्कूल गेट पर जमा हो गए. उन्होंने कुसुम लता से छोड़कर नहीं जाने की गुहार लगाई. बच्चे उनके जाने की बात से बेहद दुखी दिखे और बहुत सारी छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगीं. बच्चे कुसुम लता से लिपट गए और उन्हें रुकने के लिए कहने लगे. इससे कुसुम लता भी भावुक हो गईं और उनकी आंखों में भी आंसू आ गए. बच्चों के अपनी टीचर को रोकने की कोशिश करने का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद पॉपुलर हो रहा है. लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
मथुरा में टीचर के गले से लिपटकर रो पड़े सैकड़ो छात्र, शिक्षिका के निलंबन वापस करने की जिलाधिकारी से रखी मांग, मामला मथुरा जिले के फरह ब्लॉक के रहीमपुर के प्राथमिक विद्यालय का है... pic.twitter.com/61jVpRC3Gv
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) October 18, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सस्पेंड होने पर स्कूल छोड़कर जाने लगी टीचर तो फूट-फूटकर रोए स्टूडेंट, भावुक कर देगा आपको Viral Video