डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक ट्रेन के अंदर ऐसा भयंकर सांप दिखा कि यात्रियों में दहशत फैल गई. लोग सीट खड़े होकर सरपट भाग निकले. सांप निकलने के दहशत की वजह से 15 मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही. सांप का पता तो नहीं चला लेकिन यात्रियों ने सांप के वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया है.
इटावा रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस खड़ी थी. तभी बी1 एसी कोच में सांप नजर आ गया. जैसे ही यात्रियों ने सांप देखा, लोग खौफ में आ गए. यात्री सीट छोड़कर भाग गए और खड़े हो गए. यात्रियों ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द रेस्क्यू टीम आए और सांप निकाले.
यात्रियों में फैली दहशत
रेलवे स्टेशन पर 15 मिनट तक वन अधिकारी सांप तलाशते रहे लेकिन सांप मिला नहीं. यात्रियों ने कहा कि सांप मौके पर ही है लेकिन रेस्क्यू टीम सांप तलाश नहीं पाई. कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. यात्रियों का कहना है कि सांप ट्रेन के अपर बर्थ के कोने में लिपटा हुआ था, वहीं से बाहर निकल गया होगा.
इसे भी पढ़ें- नैनी तलाश रहे विवेक रामास्वामी, 80 लाख रुपये देंगे सैलरी, पैकेज सुन हैरान लोग
निराश लौटे वन अधिकारी
वन विभाग के अधिकारियों ने लाइट ऑन की, स्नेक कैचर के साथ रेस्क्यू किया लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ. उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा. यह मामला रात करीब 1 बजे का है. सांप की तलाशी के लिए सीटों को खोलना होगा. अधिकारी ट्रेन रुकने के बाद ही पूरे बर्थ की सफाई करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मगध एक्सप्रेस के AC कोच में दिखा सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप