Shocking Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार दावा कर रही है कि भारतीय रेलवे का सफर आरामदेह बनाया जा रहा है, लेकिन कोई ना कोई घटना इस दावे पर सवाल खड़ा कर देती है. ऐसे ही सवाल खड़ी करने वाली एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन कोच के अंदर टीटीई और रेलवे अटेंडेंट एक यात्री को घुटनों में दबाकर उसे गालियां बकते हुए उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं. यह वीडियो रेलवे के लखनऊ जोन के तहत आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15708 (Amrapali Express Viral Video) का बताया जा रहा है, जिसे अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस भी कहते हैं. बेहद वायरल हो गए इस वीडियो को देखकर लोग भारतीय रेलवे पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कई यूजर ने तो यह भी कहा है कि मोदी जी, ऐसा आतिथ्य नहीं चाहिए. रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में टीटीई और अटेंडेंट एक यात्री को बुरी तरह पीटते हुए दिख रहे हैं. टीटीई ने यात्री को फर्श पर औंधे मुंह लेटाकर उसकी गर्दन पर घुटना रखकर उसे दबाया हुआ है. अटेंडेंट अपनी बेल्ट से उस यात्री को लगातार पीट रहा है. टीटीई और अटेंडेंट उस यात्री को बेहद गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं. कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं तो अटेंडेंट उन्हें भी धमकी देता दिख रहा है.

शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ का है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडिया आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15708 का है. दावा है कि टीटीई और अटेंडेंट जिस यात्री की धुलाई कर रहे हैं, वो शराब के नशे में धुत्त है. नशे में उस यात्री ने ट्रेन कोच के अंदर एक महिला यात्री से छेड़छाड़ की है, जिसके बाद उसकी इस तरह धुलाई की गई है. रेलवे ने भी इस वीडियो को देखकर प्रतिक्रिया दी है. @RailwaySeva ने वीडियो पोस्ट करने वाले को जवाब में लिखा है कि इस मामले में @drm_lko ने पहले ही आरोपी टीटीई और अटेंडेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

लोग दिख रहे हैं बुरी तरह नाराज
सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं. कुछ लोगों ने तो टीटीई को गुंडा तक बता दिया है. एक यूजर ने लिखा, मोदी जी, ऐसा आतिथ्य नहीं चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यात्री को उल्टा लेटाकर टीटीई के बेरहमी से उसकी गर्दन पर घुटना रखकर बैठ जाने की सुविधा कब चालू हुई है? एक यूजर ने यह भी लिखा है कि यात्री की गलती हो तो उसे रेलवे पुलिस बल के हवाले कीजिए. यह सब क्या है? इसी तरह बहुत सारे अन्य यूजर ने भी कमेंट किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shocking Video TTE and attendant brutally beaten drunken man in Amrapali Express Amritsar Katihar express train number 15708 in Lucknow watch viral train video
Short Title
Shocking Video: TTE ने पैरों में दबाई गर्दन, अटेंडेंट ने की यात्री की जमकर धुलाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amrapali Express Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

TTE ने दबाई गर्दन, अटेंडेंट ने यात्री पर बरसाई बेल्ट, Video देखकर लोग बोले- मोदी जी, ऐसा आतिथ्य नहीं चाहिए

Word Count
546
Author Type
Author