Pune Viral Video: महाराष्ट्र के पुणे में एक ऐसा हादसा हुआ है, जो आपको चौंकाने के साथ ही डरा भी सकता है. शहर के बीचोंबीच सड़क पर खड़ा एक टैंकर अचानक सिंकहोल बनने के कारण नीचे बह रहे सीवर में डूब गया. महज कुछ सेकंड में हो गए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग सरकारी सिस्टम को कोस रहे हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं. वायरल वीडियो पर लोगों का कहना है कि सरकारी निर्माण की क्वालिटी का यदि यह हाल है तो सड़क पर चलते समय कौन खुद को सुरक्षित मान सकता है.

क्या दिख रहा है वीडियो में

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक वाटर टैंकर सड़क पर खड़ा हुआ है. टैंकर जैसे ही आगे बढ़ने लगता है, अचानक उसके पिछले पहियों के नीचे की सड़क बैठती चली जाती है. सड़क में बहुत बड़ा सिंकहोल बन जाता है, जिसमें फंसकर ट्रक का पिछले हिस्सा नीचे से निकले पानी में डूबता चला जाता है. ट्रक बेहद तेजी से नीचे डूब जाता है. हालांकि ड्राइवर समय रहते ठीक वक्त पर कूदकर कीचड़ और गंदे पानी में डूब गए ट्रक से बाहर निकल आता है. 

पुणे का है ये डरावना मामला

यह डरावना वीडियो (Shocking Video) पुणे शहर के सिटी पोस्ट ऑफिस के बाहर का बताया जा रहा है. ANI के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा वाटर टैंकर पुणे नगर निगम का है. नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है. हादसे के बाद फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों और निगम अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि सड़क में अचानक किस कारण इतना बड़ा गड्ढा हो गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shocking Video Pune municipal corporation tanker swallowed after road caved in seconds watch pune viral video
Short Title
खड़ा हुआ था नगर निगम का टैंकर और अचानक कुछ ऐसा हुआ, डरा देगा पुणे का Viral Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pune Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

खड़ा हुआ था नगर निगम का टैंकर, फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ, डरा देगा पुणे का Viral Video

Word Count
380
Author Type
Author