डीएनए हिंदी: मौत जीवन का आखिरी सच है. ऐसा सच जिसे लाख चाहने पर भी झुठलाया नहीं जा सकता है. मौत कब, कहां, कैसे आएगी ये कोई नहीं जानता लेकिन कभी-कभी जिस तरह से अचानक मौत आ जाती है, उस पर यकीन करना भी कुछ मुश्किल सा हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग को दो महिलाओं के साथ डांस करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में सब कुछ सामान्य सा नजर आता है. स्टेज पर बुजुर्ग और अन्य दो महिलाएं अपनी धुन में मस्त झूम रहे होते हैं तो वहीं आस-पास खड़े लोग उनके डांस स्टेप्स पर तालियां बजा रहे होते हैं. तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि कुछ सेकेंड में ही ये खुशियां मातम में बदल गईं.

मातम में बदला जश्न का माहौल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डांस करते-करते शख्स मात्र एक सेकेंड के लिए स्टेज के किनारे पर बैठता है और देखते ही देखते उसकी मौत हो जाती है. वहीं, इस मंजर को देख हर कोई दंग रह गया, वहां मौजूद तमाम लोग सन्न रह गए. बस कुछ सेकेंड पहले थिरक रहा शख्स जमीन पर मृत पड़ा था. 

यहां देखें वीडियो-

बता दें कि हैरान करने वाले इस वीडियो को देखकर जहां लोग परेशान हैं तो कई लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि डांस करते हुए भी ऐसे किसी की मौत हो सकती है. वायरल वीडियो शादी के संगीत समारोह का बताया जा रहा है. बुजुर्ग व्यक्ति शशि कपूर के गाने 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' पर थिरक रहे थे. इस उम्र में भी बुजुर्ग के डांस को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था. लोग तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई कर रहे थे लेकिन एक ही मिनट में सब कुछ तहस-नहस हो गया. खुशी के इस माहौल में अचानक मातम छा गया. स्टेज पर बैठने के मात्र कुछ ही सेकेंड में बुजुर्ग की मौत हो गई. वायरल वीडियो फेसबुक पर प्रतीक दुआ नाम के शख्स द्वारा शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें-

MP: ढोकला खाते ही MBBS दुल्हन की मौत, शादी से पहले पसरा मातम 

Delhi में अब रोबोट बुझाएंगे आग, मुंडका जैसे हादसे में मिलेगी मदद, जानें खासियत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
In Shocking Video Middle aged Man Dies Moments After Dancing
Short Title
नाचते-नाचते ही आ गई मौत, हैरान कर देगा Live Death का यह वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जब नाचते नाचते आ गई मौत
Date updated
Date published
Home Title

नाचते-नाचते ही आ गई मौत, हैरान कर देगा Live Death का यह वीडियो