Shocking news: शराब पीना सेहत के लिए खतरनाक है. यह टैगलाइन आपको हर जगह लिखी मिल जाएगी. इसके बावजूद लोग शराब पीते हैं, लेकिन इसमें जरा सी लापरवाही सच में उनकी जान के लिए भारी पड़ जाती है. ऐसा ही एक घटना कर्नाटक के कोलार जिले में सामने आई है, जहां शर्त के 10,000 रुपये जीतने के लिए एक युवक ने एक के बाद एक शराब की पांच बोतल बिना पानी मिलाए गटक ली. युवक ने अपने दोस्तों से शर्त जीत ली, लेकिन बदले में उसे अपने जान देकर नतीजा भुगतना पड़ा है. बिना पानी मिलाए शराब पीने से उस युवक की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने उसके दोस्तों में से दो को उसे शराब पीने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. 

जान लीजिए क्या है पूरी घटना
कर्नाटक के कोलार जिले में नांगली पुलिस स्टेशन इलाके में कार्तिक नाम के युवक की शराब पीने को लेकर अपने दोस्तों से बहस हो गई. कार्तिक ने वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य दोस्तों के साथ इस बात को लेकर शर्त लगा ली कि वह बिना पानी मिलाए शराब की 5 बोतल पीकर दिखाएगा. वेंकट रेड्डी ने उसके ऐसा करने पर 10,000 रुपये का इनाम रख दिया. इसके बाद कार्तिक ने एक के बाद एक शराब की बोतल पीना शुरू किया और पांचों बोतल गटक गया. शराब पीने के थोड़ी देर बाद कार्तिक की हालत खराब हो गई. उसके दोस्तों ने उसे मुलबागल के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

8 दिन पहले ही पत्नी को हुआ था बच्चा
दोस्तों की शर्त का शिकार हुए कार्तिक की उम्र महज 21 साल थी. उसकी एक साल पहले शादी हुई थी. कार्तिक की पत्नी ने महज 8 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. कार्तिक के परिजनों की शिकायत पर नांगली पुलिस स्टेशन में वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश चल रही है.

क्यों हो गई बिना पानी के शराब पीने पर मौत
डॉक्टरों के मुताबिक, शराब या किसी भी अन्य अल्कोहल पदार्थ के शरीर में जाने पर आपको ज्यादा पेशाब आता है. ज्यादा पेशाब करने के कारण शरीर में पानी की कमी होने लगती है और आप डिहाइड्रेशन का शिकार होने लगते हैं. ऐसे में शराब में पानी नहीं मिला होने पर डिहाइड्रेशन की रफ्तार और तेज हो जाती है, जिससे आप स्ट्रोक के शिकार हो सकते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, खासतौर पर गर्मी के मौसम में शराब पीने पर आपकी बॉडी का तापमान ज्यादा तेजी से बढ़ता है, जिसे कंट्रोल करने के लिए बॉडी ज्यादा पसीना निकालती है. इससे भी शरीर में पानी की कमी हो जाती है और आप हीट स्ट्रोक का शिकार हो सकते हैं. इससे मौत भी हो सकती है. इस कारण सलाह दी जाती है कि हर अल्कोहल पदार्थ को पीते समय आप उसके साथ थोड़ा पानी जरूर पीते रहें. 

हर साल 26 लाख लोग शराब पीने से मरते हैं
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनिया में हर साल करीब 26 लाख लोग शराब पीने से मरते हैं, जो सभी कारणों से होने वाले ग्लोबल डेथ डाटा का करीब 4.7% है. WHO की डॉ. कैरिना फेरेरा-बोर्गेस का कहना है कि शराब के सेवन का कोई 'सुरक्षित' स्तर नहीं है. आप कितना पीते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. किसी भी अल्कोहल पेय की पहली बूंद से ही शराब पीने वाले के स्वास्थ्य के लिए जोखिम शुरू हो जाता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Shocking News Karnataka man bet with friends for rs 10000 dies after drinking 5 bottles neat liquor know the reason behind his death read Karnataka news
Short Title
10,000 रुपये की शर्त में युवक ने पी शराब, इस कारण हुई मौत, आप ना करें भूलकर भी य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karnataka News: कर्नाटक के कोलार जिले में बिना पानी मिलाए शराब पीने से युवक की मौत हो गई है.
Caption

Karnataka News: कर्नाटक के कोलार जिले में बिना पानी मिलाए शराब पीने से युवक की मौत हो गई है.

Date updated
Date published
Home Title

10,000 रुपये की शर्त में युवक ने पी शराब, इस कारण हुई मौत, आप ना करें भूलकर भी ये गलती

Word Count
609
Author Type
Author