Shocking News: ब्रिटेन की एक महिला ने कचरा समझकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड की कंप्यूटर हार्ड ड्राइव कूड़ेदान में फेंक दी, जिसमें उसके बॉयफ्रेंड ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का रिकॉर्ड सेव कर रखा था. अब उस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 569 मिलियन पाउंड (करीब 5,900 करोड़ भारतीय रुपये) है. करीब एक दशक बाद उस हार्ड ड्राइव में रखे डाटा की कीमत पता चलने के बाद अब उसने और उसके बॉयफ्रेंड ने वेल्स के न्यूपोर्ट में कूड़ा डंप करने वाले लैंडफिल एरिया में जाने की इजाजत मांगी, लेकिन न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल (Newport City Council) की तरफ से यह इजाजत नहीं दी गई है. इसके चलते उन्होंने काउंसिल पर 495 मिलियन पाउंड (करीब 4,900 करोड़ रुपये) के मुआवजे का मुकदमा ठोक दिया है.
8,000 बिटकॉइन्स का रिकॉर्ड सेव है हार्डड्राइव में
ब्रिटेन निवासी हेल्फिना एडी-इवांस ने डेलीमेल से बातचीत में बताया कि यह घटना करीब एक दशक पहले की है. उसके एक्स बॉयफ्रेंड जेम्स हॉवेल्स ने साल 2009 में 8,000 बिटकॉइन्स (Bitcoin) माइन किए थे. इनकी डिजिटल चाभी (Digital Key) का डाटा उस हार्ड ड्राइव में सुरक्षित किया गया था, लेकिन बाद में वह इसे भूल गया. हेल्फिना ने कहा कि उसे नहीं पता था कि हार्ड ड्राइव में क्या है. वह अपने घर की सफाई कर रही थी तो उसे हार्ड ड्राइव मिली. उसने हॉवेल्स को बताया तो उसने इसे कूड़े में फेंक देने के लिए कहा. महिला ने कहा,'हां, मैंने उसे कूड़ा सोचकर फेंक दिया. मुझे नहीं पता था कि उसमें क्या है. इसे खोना मेरी गलती नहीं है.'
1,00,000 टन कचरे के नीचे दबी है अब हार्ड ड्राइव
हॉवेल्स के दो बच्चों की मां हेल्फिना ने डेली मेल को बताया कि अब हॉवेल्स को उस हार्ड ड्राइव की याद आई तो उसने मुझसे पूछा, तब पता चला कि वह कितनी कीमती थी. अब वह न्यूपोर्ट के लैंडफिल एरिया में करीब 1,00,000 टन कचरे के नीचे दबी हुई है, जहां से अरबों रुपये की कीमत के बावजूद अब इसे हासिल करना नामुमकिन है. हॉवेल्स ने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल से कचरे के ढेर में खुदाई करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उसकी इजाजत को खारिज कर दिया गया.
'रोजाना बढ़ रही कीमत, इस खजाने की खोज खत्म नहीं होगी'
हॉवेल्स ने लैंडफिल एरिया में खनन की इजाजत नहीं देने के चलते न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल पर 4,900 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया है. हॉवेल्स ने कहा,'खजाने की यह खोज खत्म नहीं होने वाली है. इसकी कीमत रोजाना बढ़ रही है.' काउंसिल ने पर्यावरणय चिंताओं और परमिट के प्रतिबंधों का हवाला देकर हॉवेल्स का आग्रह कई बार खारिज कर दिया है. काउंसिल के प्रवक्ता के मुताबिक,'हमारे पर्यावरणीय परमिट के तहत खनन करने की इजाजत नहीं है. ऐसे काम का इलाके में बहुत बड़ा निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है.' हेल्फिना का कहना है कि वह चाहती है हॉवेल्स को उसका यह खोया हुआ भाग्य मिल जाए, चाहे उसे (हेल्फिना को) इसमें से एक पैसा भी हिस्सा ना मिले. मैं बस ये चाहती हूं कि वो इसके बारे में बात करना बंद कर दे, क्योंकि इसका हॉवेल्स के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
'न्यूपोर्ट को दुबई बना दूंगा, खनन की इजाजत दीजिए'
हॉवेल्स ने काउंसिल को एक खास प्रस्ताव भी दिया है. उसने कहा है कि यदि खुदाई करने पर हार्ड ड्राइव मिलती है तो उससे मिलने वाले पैसे का 10 फीसदी हिस्सा वह काउंसिल को डोनेशन में देगा ताकि न्यूपोर्ट को ब्रिटेन के दुबई या लॉस वेगास में तब्दील किया जा सके. फिलहाल इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है, जिसकी सुनवाई दिसंबर के शुरुआती दिनों में होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गर्लफ्रेंड ने कूड़े में फेंक दी हार्डडिस्क, एक्स-बॉयफ्रेंड को लग गया 5,900 करोड़ रुपये का चूना